सिडकुल पुलिस ने चंद घंटों में दबोच लिए तीन बदमाश




नवीन चौहान
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने कमरे पर जा रहे तीनों बदमाशों को पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दबोच लिया है। तीनों आरोपियों की आपराधिक कुंडली को खंगाला जा रहा है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक, नकदी व मोबाइल फोन के अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। सिडकुल थाना पुलिस ने लूट की सूचना मिलने के बाद तत्काल बाद सघन चेेकिंग के दौरान बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
सिडकुल की हीरों कंपनी से कार्य करने के बाद घर जा रहे परीक्षित तोमर को अज्ञात तीन बाइक सवार बदमाशों ने कलियर थाना क्षेत्र में मेहबड़ पुल के पास लूटपाट कर ली थी। इस सूचना के वायरलैस सेट पर प्रचारित होने के बाद जनपद पुलिस ने चेंकिंग शुरू कर दी। सिडकुल थाना प्रभारी लखपत बुटोला ने भी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कराई। इसी दौरान पुलिस को दो बाइक सवार तीन युवक दिखाई दिए। लेकिन एक युवक के पास वही लूटी गई बाइक थी। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान तीनों युवकों ने अपने नाम अश्वनी कुमार पुत्र कर्ण सिंह निवासी मुंडवर थाना भोरा कलां मुजफ्फरनगर. हाल निवासी नवोदय नगर रोशनाबाद थाना सिडकुल उम्र 25 साल दीपक कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार निवासी भोरा कलां मुजफ्फरनगर हाल निवासी नवोदय नगर सिडकुल. लवी पुत्र अवनीश निवासी ग्राम सुहेली थाना कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता शिवम विहार कॉलोनी थाना सिडकुल.बताया। तीनों आरोपियों ने बताया कि वह लूट की घटना को अंजाम देकर आ रहे है।
बरामदगी मोटरसाइकिल. मोबाइल फोन और ₹300.

पुलिस टीम थानाध्यक्ष एल एस बुटोला. उप निरीक्षक प्रदीप कुमार उपनिरीक्षक निशा सिंह कांस्टेबल बृजेश अनिल नरेंद्र राणा जितेंद्र नरेश कुमार चंद्रमोहन



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *