सिंहनीवाला गांव बनेगा देहरादून में यू0टी0यू0 का ‘स्मार्ट विलेज’: डाॅ0 ध्यानी




नवीन चौहान.
कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने कहा कि सिंहनी वाला गांव देहरादून का स्मार्ट विलेज बनेगा। बुधवार को कुलपति की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गयें शीशमबाड़ा, सिंहनीवाला, शिमला बाॅइपास रोड, देहरादून के अन्तर्गत विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया गया एवं गाँवों के अन्तर्गत संचालित 02 स्कूलों- वोक्सा इंटर काॅलेज व राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय
के छात्र/छात्राओं से सम्पर्क स्थापित कर छात्र/छात्राओं, तथा सम्पूर्ण गाँव का भ्रमण
कर गांववासियों की समस्याओं से रूबरू हुए।

इस अवसर पर कुलपति डाॅ0 पी0पी0 ध्यानी तथा कुलसचिव आर0पी0 गुप्ता द्वारा गाँव में वृृक्षारोपण भी किया गया एवं ग्रामवासियों को विश्वविद्यालय की और से कोविड के संक्रमण से बचाव की जानकारी देतें हुए फेस मास्क तथा सैनेटाईजर निःशुल्क वितरित किये गये। कुलपति द्वारा निरीक्षण के दौरान यह देखा गया की स्कूलों में अध्यनरत छात्र/छात्राएं दरी पर बैठतें है, इसलिए कुलपति द्वारा तत्काल छात्रों की समस्या को दृृष्टिगत रखते हुए प्लास्टिक के फोल्डेबल फर्नीचर स्कूलों को विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध करायें जाने के निर्देश दिये, जिससे छात्रों को पढ़ाई के दौरान
किसी प्रकार की समस्या न हो।
विश्वविद्यालय द्वारा गाँव में स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के अध्ययन हेतु 98 किताबें एवं 02 बुक सेल्फ भी प्रदान की गयी एवं भविष्य में दो कम्प्यूटर और 10 ग्रीन बोर्ड आदि सामग्रियां भी विश्वविद्यालय द्वारा स्कूल को प्रदान की जायेगी। कुलपति द्वारा इस अवसर पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, शीशमबाड़ा में बाल-पुस्तकाॅलय का विधिवत रूप से उद्धाटन भी किया गया। गांवों में विकास की सम्भावनाओं को तलाशतें हुए यह निर्णय लिया गया कि गांवों में नवयुवकों/नवयुवतियों हेतु रोजगारपरक, कौशल विकास से सम्बन्धित अल्प कालीन निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किये जाएंगे, जिससे गांवों के लोगो को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
कुलपति नें कहा कि गाँवों को ‘स्मार्ट विलेज’ बनानें हेतु विश्वविद्यालय सहभागिता के आधार पर हर सम्भव प्रयास करेगा। कुलपति के द्वारा स्वयं पूरें गाँव का भ्रमण किये जाने पर ग्रामवासियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गयी। गाँंवों के निरीक्षण के दौरान कुलपति
डाॅ0 पी0पी0 ध्यानी, कुलसचिव डा0 आर0पी0 गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 पी0के0 अरोड़ा, सुरेश चन्द्र आर्य, डी0एस0 गंगवार, डाॅ0 संदीप सिंह नेगी, मौ0 दिलशाद, दर्शनलाल, विरेन्द्र सिंह, डी0एस0 राणा आदि मौजूद रहें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *