एसओजी ने पकड़े 10 अंतरराष्ट्रीय मोबाइल लुटेरे, दो करोड़ के मोबाइल फोन बरामद, विदेशों तक फैला नेटवर्क




नवीन चौहान.
एसओजी मेरठ की टीम ने 10 मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार किये हैं, इनके पास से लूटे और चोरी किये गए 207 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, इनकी कीमत करीब दो करोड़ रूपये बतायी गई है। इन लुटेरों के पास से साढ़े तीन लाख नकद और करीब डेढ़ लाख रूपये कीमत की विदेशी शराब भी बरामद हुई है।

पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मोबाईल लूट/चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर (पुरस्कार घोषित) अभियुक्त के साथ लगभग 02 करोड रूपये के कुल 207 मोबाइल/लेपटाप व 350000/-रू नगद व विदेशी शराब जिनकी कीमत लगभग 1.5 लाख रूपये व एक स्लेरियों कार व 04 मोटरसाइकिल सहित एवं एक पिस्टल 32 बोर नाजायज मय 06 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 03 तमन्चे 315 बोर मय 7 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए हैं।

लुटे और चोरी किये गए मोबाइल फोनों को यह गिरोह श्रीलंका, चीन, नेपाल, बांग्लादेश, दुबई व खाडी के अन्य देशों को सप्लाई किया जाता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक, अपराध व क्षेत्राधिकारी अपराध, क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण के क्रम में जनपद मेरठ व आस-पास के राज्यों में हो रही मोबाईल स्नेचिंग व लूट की घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु जनपद मेरठ एस0ओ0जी टीम को लगाया गया था, जिसके क्रम में दिनांक 25-04-2022 को एस0ओ0जी0 टीम को मुखबिर की सूचना पर जनपद मेरठ व देश के विभिन्न राज्यों से लूटे/चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों के 207 अदद एन्डरॉयड/एप्पल कम्पनी के स्मार्टफोन व विदेशी शराब सहित लूट/चोरी के मोबाईलों का अंतरराष्ट्रीय मोबाईल सिन्डीकेट चलाने वाले 10 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों से गिरफ्तारी व बरामदगी विवरण निम्नवत है।

अपराध का तरीका-
गिरफ्तार/फरार अपराधियों का संगठित गिरोह है। जिसका सरगना शरद गोस्वामी है गिरोह के सदस्यों की सभी टीमें प्रतिदिन दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, वृंदावन (मथुरा), गुरूग्राम व मेरठ आदि जगहों से मोबाईलों की लूट/चोरी करते है एंव लूटे/चोरी किये गये मोबाईल को एकत्र कर इनको अपने वाहनों के द्वारा मेरठ में अलग-अलग स्थानों पर आकर गिरोह के गैग लीडर शरद गोस्वामी, नदीम, महफूज व अन्य सदस्यों को ऑनलाइन ऐप के माध्यम से कॉल करके बुला लिया करते थे।

ये लोग (शरद गोस्वामी, नदीम व महफूज) अपनी गाडी स्लेरियों नम्बर यू.के. 08 ए.जेड. 5144 अथवा बदल-बदल कर मोटरसाईकिल व अन्य साधनों से जनपद मेरठ से लेकर रूडकी चले जाते थे। गिरोह के सदस्यों की अलग-अलग टीम के द्वारा कम-से कम 40-60 मोबाईल फोन (प्रतिदिन) लूट/चोरी कर लिये जाते है। जिनको शरद गोस्वामी अपने रूडकी आवास पर ले जाकर वहाँ से 100-100 मोबाईल के बंडल/पैकेट बनाकर तैयार करता था।

शरद गोस्वामी द्वारा मोबाईलों के पासवर्ड व आई0एम0ई0आई0 को बदलकर गिरोह के सदस्य नदीम व अन्य के द्वारा अन्य देशों (श्रीलंका, चीन, नेपाल, दुबई, बांगलादेश, खाडी के अन्य देशों में (डोमोस्टिक फ्लाईट व पानी के जहाजों व प्राइवेट ट्रान्सपोटेशन के जरियें) भेज कर बेचे जाते थे। गिरोह के सदस्यों के द्वारा मोबाईलों को लूट/चोरी करने के बाद सभी मोबाईलों की फोटो खीचकर ऑनलाइन ऐप के द्वारा गैंगलीडर को भेज देते थे। जिनको देखकर शरद गोस्वामी (गैंगलीडर) मोबाईलों की फोटो पर कीमत लिखकर अन्य सदस्यों को वापस भेज देता था।

इस प्रकार प्रत्येक माह में 2500-3000 मोबाईलों का कन्साईनमेन्ट बनाकर अन्य देशों व भारत के अन्य राज्यों में भेज दिया जाता था। गिरोह के सदस्यों द्वारा लूटे/चोरी के मोबाईल खरीद व बेचकर करोडों रूपयों की सम्पत्ति अर्जित की गयी है।

गैग के सदस्यों के द्वारा अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति का विवरणः-
मुख्य अभियुक्त शरद गोस्वामी मात्र कक्षा-10 तक पढा है व अभियुक्त के पिता पेशे के ड्राईवर का कार्य करते है, किन्तु शातिर दिमाग होने के कारण अपने गैंग के सदस्यों महफूज, नदीम, इरफान से मिलकर अल्प समय में करोडों रूपयों की सम्पत्ति अर्जित की गयी है। जिनमें मुख्तया भोला झाल, थाना जानी क्षेत्रान्तर्गत में 03 स्टार होटल (निर्माणाधीन) व रूडकी जनपद हरिद्वार में अपनी पत्नी प्रियंका गोस्वामी के नाम जनपद मेरठ में भगवती कुंज थाना परतापुर क्षेत्र मेरठ में आलीशान मकान व रूडकी जनपद हरिद्वार में भी लगभग 200 गज में शानदार कोठी बनायी गयी है।

अभियुक्तों द्वारा शेयर मार्किट व गोल्ड में भी निवेश किया गया है, गिरोह के सदस्य महफूज द्वारा इसी गोरखधन्धे से कमाई से लिसाडी गेट थाना क्षेत्रान्तर्गत 02 आलीशान मकान भी बनाये गये है तथा फरार अभियुक्त नदीम द्वारा भी इसी गोरख धन्धे की कमाई से शान्ति नगर, थाना रेलवे रोड क्षेत्र में एक आलीशान मकान व केनरा बैंक के पास एक जमीन है। गिरफ्तार अभियुक्त शरद गोस्वामी की सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही भी जनपद मेरठ पुलिस द्वारा दिनांक 06-09-2021 को की जा चुकी है। वर्तमान में अभियुक्त शरद गोस्वामी द्वारा पूरे मोबाईल सिन्डिकेट को अपने रूडकी जनपद हरिद्वार निवास से संचलित करता है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

  1. शरद गोस्वामी पुत्र महेन्द्र गिरी, निवासी 627-माधवपुरम, सैक्टर-3, थाना ब्रहमपुरी, मेरठ हाल पता-रहमतपुर, रूडकी हरिद्वार (उत्तराखण्ड) ।
  2. राहुल उपाध्याय पुत्र नरेन्द्र उपाध्याय, निवासी-आर-7, पाकेट-8, फेस-2, पल्लवपुरम, थाना पल्लवपुरम, मेरठ ।
  3. अफजल राणा पुत्र आबाद राणा निवासी-235 पूर्वी इस्लामाबाद, थाना लिसाडी गेट, मेरठ ।
  4. रहीस पुत्र सफीम शेख, निवासी कासीराम कालोनी, के0ए0-183, थाना खरखौदा, मेरठ ।
  5. सारिक मलिक पुत्र साबीर मलिक, निवासी डा0 जाकिर हुसैन कालोनी, गली न0-6, म0न0-532 थाना लिसाडी गेट, मेरठ ।
  6. मौ0 राशीद पुत्र हकीमुदीन मलिक, निवासी जाकिर हुसैन कालोनी, गली न0-2, म0न0-989, थाना लिसाडी गेट, मेरठ ।
  7. फुरकान शेख पुत्र सगीर अहमद, निवासी जाकिर कालोनी, गली न0-2, मकान नम्बर-596 थाना लिसाडी गेट, मेरठ ।
  8. अफजल शेख पुत्र सगीर अहमद, निवासी जाकिर कालोनी, गली न0-2, मकान नम्बर-596 थाना लिसाडी गेट, मेरठ ।
  9. शाहरूख पुत्र समीम पठान निवासी लिसाडी गेट कोबा मस्जिद, खुशहाल नगर, थाना ब्रहमपुरी, मेरठ ।
  10. मौ0चाँद पुत्र जान मोहम्मद निवासी जलीकोठी, कोठी अतानस, थाना दहेली गेट, मेरठ ।

फरार/गैंग के अन्य सदस्यों का विवरणः-

  1. नदीम पुत्र सलमानी निवासी प्रेमपुरी, थाना रेलवे रोड, मेरठ हाल निवासी- मुम्बई (महाराष्ट्र) ।
  2. महफुज पुत्र फज्जल, निवासी शहजाद गोस्त वाली गली, रशीद नगर, थाना ब्रहमपुरी, मेरठ ।
  3. उमरदराज पुत्र सरवर, निवासी- मकबरा डिग्गी, अल्ताफ चौक, थाना रेलवे रोड, मेरठ ।
  4. शहनावाज पुत्र सरवर निवासी- मकबरा डिग्गी, अल्ताफ चौक, थाना रेलवे रोड, मेरठ ।
  5. इरफान पुत्र निजाम, निवासी चमन कालोनी, थाना लिसाडी गेट, मेरठ ।
  6. इनाम पुत्र बिन्दु, निवासी गली नम्बर-25, फतेहउल्लापुर रोड, थाना लिसाडी गेट, मेरठ ।
  7. मुन्ना पुत्र मौहम्मद खान निवासी जली कोठी, थाना देहली गेट, मेरठ ।
  8. चांद पुत्र याकूब निवासी पूर्वा फैयाज अली, थाना देहली गेट, मेरठ ।
  9. खुर्रम पुत्र सरफराज निवासी बडी मस्जिद के पास, मकबरा थाना रेलवे रोड, मेरठ ।
  10. अलफातार पुत्र नवाब निवासी मकबरा अब्बू, चौक बजरिया, थाना रेलवे रोड, मेरठ
  11. साजिद बैटरी पुत्र नामालुम निवासी बुलन्दशहर ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-

  1. प्रभारी निरीक्षक रिषीपाल सिह, थाना देहली गेट मय टीम, मेरठ ।
  2. उ0नि0 धमेन्द्र शर्मा, एस0ओ0जी0 मेरठ ।
  3. उ0नि0 मोहसीन अहमद, एस0ओ0जी0 मेरठ ।
  4. है0का0 निशान्त, एस0ओ0जी0 मेरठ ।
  5. है0का0 कंचन यादव, एस0ओ0जी0 मेरठ ।
  6. है0का0 रवि सिह, एस0ओ0जी0 मेरठ ।
  7. है0का0 तरूण यादव, एस0ओ0जी0 मेरठ ।
  8. कान्स0 कुर्बान चौहान, एस0ओ0जी0 मेरठ ।
  9. कान्स0 जितेश शर्मा, एस0ओ0जी, मेरठ ।
  10. कान्स0 पंकज कुमार, एस0ओ0जी0 मेरठ ।
  11. कान्स0 संदीप खारी, एस0ओ0जी0 मेरठ ।
  12. कान्स0 राजू शर्मा, एस0ओ0जी0, मेरठ ।
  13. कान्स0 गुरदीप सिह, एस0ओ0जी0, मेरठ ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *