उत्तराखण्ड प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीयजल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की मुलाकात




सोनी चौहान
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गेजेन्द्र सिंह शेखावत से मिला स्पर्श गंगा परिवार। स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि निशंक के नेतृत्व में उत्तराखण्ड से आये प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीयजल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। आरुषि निशंक ने बताया कि स्पर्श गंगा भारत ही नही विश्व के कई देशों में माँ गंगा, यमुना, की स्वच्छता निर्मलता के लिए कार्य कर रहा है लोगो को जागरूक कर रहा है। इनके साथ पर्यावरण संरक्षण, हिमालय बचाओ, स्वच्छ भारत, जल संरक्षण, के बारे में रैलियों, गोष्ठियों, सेमिनार आदि के माध्यम से जन जन को जागरूक करने का कार्य कर रहा है


मंत्री जी ने स्पर्श गंगा के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि जल की एक एक बूंद अनमोल है जीवन दायिनी है पानी बर्बाद न हो यह उनकी सरकार की प्राथमिकता है प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन और गंगा को निर्मल स्वच्छ रखने का संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब इसकी स्वच्छता को एक जनभागीदारी वाले आंदोलन के रूप में लिया जाये। माँ गंगा को निर्मल रखने की जिम्मेदारी सरकार के साथ लोगो की भी है सभी को जल संरक्षण पर फोकस करना चाहिये। जल संरक्षण करने से भूगर्भ का जल स्तर बढेगा और आने वाली पीढ़ियों को जल संकट का सामना नही करना पड़ेगा। उन्होंने देश की सूखी बावड़ियों, नहरों, तलाबो को साफ करके प्रत्येक गांव में पानी पहुँचाने के संकल्प को दोहराया। स्पर्श गंगा परिवार ने मंत्री जी को आश्वासन दिया कि स्पर्श गंगा जल शक्ति मंत्रालय के जन जागरूक अभियानो में अपना योगदान करेगा। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ, निर्मल और अविरल गंगा के सपने को पूरा करने में योगदान करेगा और जल संरक्षण और संचयन में अपनी महत्वपूंर्ण भूमिका निभाएगा। प्रतिंनिधि मण्डल में सरोज डिमरी,रीता चमोली, रजनीं वर्मा,रेनू शर्मा,मनु रावत,चंदेल,करन, मनप्रीत, प्रीटी, प्रतिभा, राहुल चमोली आदि शामिल थे



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *