श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से होगी राजकीय व सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों की संबद्धता, शिक्षा मंत्री से जताई सहमति




नवीन चौहान
श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से ​संबद्धता के लिए राजकीय व सहायता प्राप्त ​डिग्री कॉलेज के प्रबंधन समिति ने अपनी सह​मति दे दी है। कॉलेजों के प्रतिनिधि मंडल ने उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत से विधानसभा में मुलाकात की। इस दौरान गढ़वाल मंडल के अंतर्गत आने वाले एक दर्जन से अधिक सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने आगामी शैक्षणिक सत्र से राज्य विश्वविद्यालय से संबद्धता लेने पर अपनी सहमति जताई।
मंगलवार को विधानसभा में उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत से मुलाकात के दौरान राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने कई बिन्दुओं पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी शैक्षिक सत्र के लिए संबद्ध महाविद्यालयों की सम्बद्धता समाप्त कर दी गई है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अधिकतर महाविद्यालय शासन को लिखित में राज्य के श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्धता के लिए अपनी लिखित सहमति दे चुके हैं तथा आगामी सत्र से विधिवत विश्वविद्यालय में संबद्धता हेतु सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर लेंगे। सहायता प्राप्त विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों द्वारा अपनी सहमति जताने के उपरांत उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. रावत ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रबंधन तंत्र का यह निर्णय शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्रों के हित में सराहनीय कदम साबित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य विश्वविद्यालय से संबद्धता ग्रहण करने पर उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। डाॅ. रावत ने बताया कि राज्य के कुल 18 सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में से एक महाविद्यालय कुमाऊं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है जबकि हरिद्वार स्थित एक महाविद्यालय पूर्व से ही श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध है। दो महाविद्यालयों के प्रबंधन ने प्रांतीयकरण के लिए सहमति दी है। शेष एक दर्जन से अधिक महाविद्यालयों ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से सम्बद्धता लेने पर अपनी सहमति जताई है।
इन डिग्री कॉलेजों के प्रतिनिधि हुए शामिल
इस मौके पर एमपीजी काॅलेज मसूरी के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, एसएमजेएन पीजी काॅलेज हरिद्वार के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, चमनलाल महाविद्यालय हरिद्वार के प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीराम कुमार शर्मा, प्राचार्य डाॅ. सुशील उपाध्याय, चिन्मय डिग्री काॅलेज हरिद्वार के कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. आलोक अग्रवाल, हर्ष विद्या मंदिर पीजी काॅलेज रायसी के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डाॅ केपी सिंह, सचिव हर्ष कुमार दौलत, प्राचार्य डाॅ. राजेश पालीवाल, श्री सनातन धर्म पीजी काॅलेज रूड़की के कोषाध्यक्ष सौरभ भुवन शर्मा, आरएमपी पीजी काॅलेज गुरूकुल नारसन के प्राचार्य डाॅ. बीएल कुशवाहा, बालगंगा महाविद्यालय सेन्दुल केमर टिहरी गढ़वाल के प्रतिनिधि बालकृष्ण नौटियाल, जनसंपर्क अधिकारी वीपी सिंह बिष्ट आदि शामिल हुए।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *