हरिद्वार में राज्य स्थापना दिवस की धूम, उत्तराखंड की संस्कृति से अभिभूत





नवीन चौहान
हरिद्वार में राज्य स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ऋषिकुल आडिटोरियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत दी और प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश भारत का गौरव है। देवभूमि में सभी भगवानों का वास है। यहां के संस्कार और संस्कृति विश्व में अलौकिक है। उत्तराखंड 22 सालों में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसरित है। यहां पर विकास की अपार संभावनाएं है। प्रदेश को गौरवशाली बनाने में सरकार, प्रशासन और जनता को मिलकर कार्य करना होगा।
ऋषिकुल आडिटोरियम में राज्य स्थापना दिवस
पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने उत्तराखंड की संस्कृति और वेश भूषा से सभी को अभिभूत कर लिया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, एसएसपी अजय सिंह, सीडीओ प्रतीक जैन, एसडीएम पूरण सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह,ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि, मनोज गौतम, आशीष झा समेत सैकडों गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेश चौधरी ने किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *