STF ने गिरफ्तार किया 50 हजार का इनामी बदमाश




नवीन चौहान.
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल की रणनीति के तहत कुख्यात बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जा रही है। एसटीएफ अब तक 33 कुख्यात इनामियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी कड़ी में 50 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर रामनगर में लोगों से लाखों की धोखाधड़ी कर गायब हो गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपनी टीमों को दिए गए हैं, जिस क्रम में कल शाम को एसटीएफ कार्यालय में एक 50 हजार रुपए के इनामी की सूचना मिलने पर उत्तराखंड एसटीएफ व कोतवाली रामनगर पुलिस के द्वारा एक ज्वांइट ऑपरेशन में रिचा फैक्ट्री काशीपुर रोड, रामनगर से 50,000/ रु. के ईनामी अपराधी जयप्रकाश डंडरियाल निवासी सल्ट, अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ईनामी थाना रामनगर से 420 आईपीसी के मुकदमें में पिछले वर्ष से फरार चल रहा था।

गिरफ्तार इनामी अपराधी के विरुद्ध थाना रामनगर में मु.अ.सं. 510/2021 धारा 420 भा.द.वि. दर्ज हुआ था, जिसमें वह लगातार फरार चल रहा था। इसके द्वारा मुकदमा वादी श्री प्रदीप कुमार नि0 पीरुमद्वारा, रामनगर की जमीन को बेईमानी व धोखाधड़ी से बेच कर लाखों रुपये का फ्रॉड किया गया था जिस सम्बन्ध में वादी के द्वारा कोतवाली रामनगर में इसके विरुद्व दि0 30-08-2021 को 420 आईपीसी का एक मुकदमा लिखाया गया था।

पकड़े गए शातिर अभियुक्त द्वारा स्थानीय कई लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है जिसमें इसके विरुद्ध भिन्न-भिन्न न्यायालयों में भी मामले दर्ज हैं इसके अलावा इस अपराधी के विरुद्ध थाना रामनगर में कई मुकदमें धोखाधड़ी के दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक कुमांयूँ परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 50,000 का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तार इनामी ने पूछने पर बताया कि फरारी के दौरान वह रामनगर से भागकर देहरादून,दिल्ली, रामनगर इत्यादि जगहो में पुलिस से छिपकर रहा। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह पापड़ा व आरक्षी राजेन्द्र सिंह मेहरा व उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी (सविलाँस) की प्रमुख भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ इनामी/गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है साथ ही जो अब तक टॉप मोस्ट वांटेड है, उनकी लिस्ट बनाकर उनकी गिरफ्तारी हेतु सभी एसटीएफ टीमों को निर्देश दिए गए हैं जिनके द्वारा समय-समय पर उनके छिपने के संभावित स्थानों पर दबिशे दी जा रही हैं।

इसी क्रम में कल रात्रि एसटीएफ कार्यालय में सूचना मिलने पर एसटीएफ की कुमाऊं टीम एवं कोतवाली रामनगर की पुलिस टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन में थाना रामनगर जनपद नैनीताल के 50000 रु. के ईनामी अपराधी जयप्रकाश डंडरियाल को थाना रामनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ईनामी 420 आईपीसी के मुकदमें मे वर्ष 2021 से फरार चल रहा था। जिस पर भारी धनराशि का ईनाम घोषित था।

गिरफ्तार ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम पिछले 01 सप्ताह से काम कर रही थी। मोस्ट वांटेड अपराधियों तथा राज्य के ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखण्ड एसटीएफ लगातार सख्त व प्रभावी कार्यवाही कर रही है जल्द ही राज्य के सभी ईनामी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण;-

  1. जयप्रकाश डन्डरियाल पुत्र ईश्वरी प्रसाद डन्डरियाल निवासी ग्राम घटबगढ़ थाना सल्ट, जनपद अल्मोड़ा। उम्र 55 वर्ष।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0- 510/2021, धारा 420 भादवी चालानी थाना रामनगर नैनीताल।
2.मु0अ0सं0 438/22, धारा 420 भादवि, चालानी थाना रामनगर जनपद नैनीताल।
3.मु0अ0सं0 457/22, धारा 420 भादवी, चालानी थाना रामनगर जनपद नैनीताल।

गिरफ्तार करने वाली टीमें-
एसटीएफ कुमाऊं यूनिट-
1.उ0नि0 बृजभूषण गुरुरानी

  1. मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह पापड़ा
    3.आरक्षी राजेंद्र सिंह महरा
    4.मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र कनवाल

रामनगर कोतवाली टीम
1.उ0नि0 रविंद्र राणा
2.आरक्षी भारत भूषण



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *