न्यूज 127.
उत्तराखंड के जंगलों में आग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि जंगल की आग को काबू में करने का राज्य का दृष्टिकोण चिंताजनक है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार न्यायमूर्ति बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को 17 मई को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है। पीठ में न्यायमर्ति एसवीएन भट्टी और न्यायमूर्ति संदीप मेहता भी शामिल हैं।
पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि कई योजनाएं तैयार की जाती हैं लेकिन कदम कोई भी नहीं उठाए जा रहे हैं। साथ ही शीर्ष अदालत ने वन विभाग में भारी रिक्तियों के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि पदों को भरने पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
Related posts:
अग्निवीर भर्ती में उत्तराखंड के 4500 युवाओं का हुआ चयन
जर्मनी के संसद सदस्य राहुल कंबोज ने की सीएम धामी और सांसद त्रिवेंद्र सिंह से मुलाकात
Big News: यात्रा प्राधिकरण बनाए जाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक करें पूरी: मुख्यमंत्री
Big news: उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान भी प्रशासक नियुक्त, ...