हरिद्वार शिक्षा विभाग में पदोन्नती घोटाले की जांच करने पहुंची टीम, देंखे वीडियो




नवीन चौहान
शिक्षा विभाग में पदोन्नती घोटाले की जांच करने के लिए अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा गढवाल मंडल एसपी खाती शिक्षा विभाग के मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए और प्रस्तुत साक्ष्यों का अवलोकन किया। जिसकी रिपोर्ट तैयार करके
हरिद्वार के ग्राम रहमतपुर पोस्ट पिरान कलियर निवासी ग्राम प्रधान पदम कुमार ने पूर्व जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ब्रहमपाल सैनी के खिलाफ तमाम गंभीर आरोप​ लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इसी के साथ हाईकोर्ट में जनहित याचिका के माध्यम से 4 अगस्त 2020 को शिक्षकों की पदोन्नती करने में कई प्रकार की अनियमितता बरतने का संगीन आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता ने जांच अधिकारी अपर निदेशक को पत्र लिखकर बताया कि ब्रहमपाल सैनी के खिलाफ तमाम प्रकार की अनियमितताओं की पुष्टि होने के बाबजूद कोई कार्रवाई नही की गई। इसी के साथ 19 बिंदुओं पर ​आरोप प्रस्तुत किए। इन तमाम आरोपों की जांच करने के लिए अपर निदेशक आज रोशनाबाद स्थित शिक्षा विभाग के मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित की बातों को गंभीरता से सुना। इस दौरान मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *