पुलिस की वर्दी को बेदाग रखने के लिये थानों में सीसीटीवी कैमरे, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान 

देहरादून । उत्तराखंड पुलिस को पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में डीजीपी अनिल रतूडी ने कदम बढा दिये हैं। उन्होंने गढवाल और कुमांउ मंडल के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये सरकार को बजट का प्रस्ताव भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस कांस्टेबल की वर्दी पर बॉडी कैमरे लगाने की भी तैयारी की जा रही हैं। राज्य सरकार से बजट की हरी झंडी मिलते ही डीजीपी की इस मुहिम को अमलीजामा पहनाया जायेगा। जिसके बाद पुलिस महकमे के भ्रष्टाचार पर काफी हद तक अंकुश लग जायेगा।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी की गिनती एक साफ सुथरी छवि वाले आईपीएस अफसरों में की जाती हैं। उनकी मंशा हमेशा से ही पुलिस महकमे से भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म करने की रहती है। वह भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते है। उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक का कुर्सी संभालने के बाद से उनकी पहली कोशिश पुलिस की वर्दी को पाक साफ बनाने की रहीं। इसी के चलते उन्होंने पहली बार पुलिस महकमे के अंदर से गिफ्ट परंपरा को बंद करा दिया। उनके गिफ्टों के प्रतिबंधित करने के बाद पुलिस के समारोह में उपहार पूरी तरह से बंद हो गया। जबकि दीपावली पर्व पर पुलिस के उपहार लेने व देने पर काफी हद तक रोक लगी हुई दिखाई दी। इसके बाद डीजीपी अनिल रतूडी ने एक और एतिहासिक कार्य करने की दिशा में पहल की है। उन्होंने प्रदेश के सभी पुलिस थानों को कैमरे की जद में लेने का निर्णय किया है। उन्होंने गढवाल और कुमाउ के सभी थानों में लगने वाले सीसीटीवी कैमरों पर होने वाले बजट का पूरा होमवर्क कर लिया गया है। डीजीपी अनिल रतूडी ने न्यूज127डॉट कॉम को बताया कि थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव बनाकर बजट के लिये शासन में भेज दिया है। उन्होंने कहा कि बजट जारी होते ही कैमरे लगाने का कार्य शुरू करा दिया जायेगा। इसके अलावा पुलिस कांस्टेबल की वर्दी पर बॉडी कैमरे लगाने की भी योजना है। ये सब सरकार से मिलने वाले बजट के बाद तय किया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *