हरिद्वार के पत्रकारों को क्यों जाना पड़ा डीएम ऑफिस ? जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान हरिद्वार। नेशनल हाईवे के गढढो को भरवाने व अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए कलम के सिपाहियों ने जिलाधिकारी से कलैक्ट्रेट में मुलाकात की। तमाम पत्रकारों ने जिलाधिकारी दीपक रावत से कहा कि हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे पर धीमी गति से कार्य चल रहा है। सड़कों पर जानलेवा गढढे हैं जिसके कारण कई दुर्घटनाऐं हो चुकी है। इसके अलावा हाईवे पर अतिक्रमण गम्भीर समस्या बन गया है। डीएम ने तत्काल एनएचआई के अधिकारियों को बुलाकर पूरी जानकारी ली और हाईवे पर दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में उनसे जवाब तलब किया है। साथ ही पत्रकारों को जल्द समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार रत्नमणि डोभाल व हरिद्वार प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी दीपक रावत कलैक्ट्रेट स्थित ऑफिस में पहुंचे। पत्रकारों ने जनहित की समस्याओं की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया। पत्रकारों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर गढढे है। हाईवे पर बने गड्ढो के कारण अब तक कई लोगों के दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिलाधिकारी ने तत्काल एनएचआई के अधिकारियों से जानकारी ली । डीएम ने उत्तरी हरिद्वार में भूमि अधिग्रहण के बाद किन क्षेत्रों पर अधिग्रहित भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किया गया यह जानकारी भी ली। साथ ही एनएचआई द्वारा किये जा रहे कार्यों के कारण हो रहे हादसों पर लिखित रूप में अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा कि क्यों न आपके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाये। डीएम ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में अधिग्रहित क्षेत्रों, नाला निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण एनएचआई तथा शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में किया जायेगा। चल रहे कार्यो को डीपीआर के अनुरूप ही कराया जायेगा। यदि डीपीआर में कोई खामी रह गयी है तो उसमें भी संशोधन किया जायेगा। अधूरे कार्यो की तय समय सीमा कार्यदायी संस्थाओं को दी जायेगी। उन्होंने अधिग्रहित भूमि पर कब्जों को 15 दिन के भीतर तुड़वाने की भी बात कही। डीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान ही खतरनाक गड्ढों पर साइनेज का स्थान भी चिन्हित कर साइनेज लगवाये जायेंगे। डीएम के आश्वासन पर पत्रकारों ने सहमति जतायी। डीएम से मिलने के दौरान मेयर मनोज गर्ग, मुख्य नगर अधिकारी नितिन भदौरिया, एडीएम वित्त ललित नारायण मिश्र, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी संगीता कन्नौजिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज सैनी, प्रो. पी.एस चौहान, पत्रकार राजेश शर्मा, दीपक नौटियाल, जोगेंद्र मावी, विवेक शर्मा, अनिरूद्ध भाटी, अमित गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *