पेशी पर पुलिस हिरासत से फरार हुए रेप के आरोपी को चार घंटे में किया गिरफ्तार




नवीन चौहान.
पुलिस हिरासत से फरार हुए एक रेप के आरोपी को पुलिस ने चार घंटे में ही खोजकर फिर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एक ओर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 24 मई को पुलिस लाईन रुद्रपुर उधमसिंहनगर से उप निरीक्षक गोल्डी घुघत्याल व अन्य पुलिस कर्मी की डयूटी रुद्रपुर से उपकारागार हल्दानी से न्यायालय रुद्रपुर में अभियुक्त गणों की पेशी में लगायी गयी थी। उपकारागार हल्दानी से अभि0 रिंकू कोली पुत्र जमुना प्रसाद निवासी वार्ड न० 24 रम्पुरा रुद्रपुर उधमसिहनगर व अन्य अभि० गणो को मा० न्यायालय रुद्रपुर मे पेशी हेतु लाया गया।

सभी अभि० गणों की मा० न्यायालय में पेशी कराने के पश्चात अभि० रिकू उपरोक्त जो अपराध संख्या 655/2021 धारा 376/511 IPC व 5/6 पोक्सो एक्ट को मा० न्यायालय पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया पेश करने की पश्चात अभि० रिकू कोर्ट परिसर रुद्रपुर से चकमा देकर फरार हो गया। जिस पर के विरुद्ध थाना पन्तनगर मे मु० fir no 94/22. धारा 224 IPC पंजीकृत किया गया।

अभि0 की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहनगर के आदेश के अनुपालन व पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर एंव क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर/पन्तनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पन्तनगर एंव SOG उधमसिहनगर को अभि० गण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। अभि0 की सुरागरसी पतारसी करते हुए चौकी बगवाड़ा के का० 652 हरीश कुमार का0 1001 यशपाल मेहता जो चीता मोबाईल ड्यटी में मामूर थे कि द्वारा संदिग्ध हालत में रिकू कोहली को मोदी मैदान के पास पकड लिया।

तत्पश्चात अभि० से पूछताछ पर अभि० ने बताया कि वह आज हल्द्वानी जेल से रुद्रपुर कोर्ट में पेशी हेतु लाया गया था, बाद पेशी वह कोर्ट परिसर से चकमा देकर भाग गया। अभि० का फोटो मिलान करते हुए रिंकू कोली पुत्र जमुना प्रसाद निवासी वार्ड न० 24 रम्पुरा रुद्रपुर उधमसिहनगर को आज दि० 25/5/22 मोदी मैदान रुद्रपुर से समय 01.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भागने की फिराक में था जिसे पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नेपाल भागने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2,000 रुपये नकद धनराशि प्रदान करने व कानि0 हरीश कुमार व कानि0 यशपाल मेहता को विशेष सहयोग के लिए एम्प्लॉय ऑफ द मंथ की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त द्वारा बताया गया कि ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों की लापरवाही के संबंध में जाँच की जा रही है। दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर विभागीय दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तारी टीम
1- एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट
2- का0 एसओजी राजेन्द्र कश्यप
3- का0 एसओजी आसिफ हुसैन
4- उ0नि0 गोल्डी घुघत्याल पु० ला०
5- हे० का० 42 मनोज कार्की पु० ला०
6- का0 72 त्रिभुवन सिंह पुo ला०
7- का0 652 हरीशकुमार (बगवाडा चौकी)
8- का0 1001 यशपाल मेहता (बगवाडा चौकी)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *