लूट में शामिल बदमाश छाती फटा गिरफ्तार, हरिद्वार के व्यवसायी को भी लूटने की थी योजना




नवीन चौहान.
एसओजी और थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तेल व्यापारी से हुई लाखों की लूट में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश का नाम शाहिद उर्फ छाती फटा है। गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं।

पुलिस के अनुसार एसओजी मेरठ व थाना भावनपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पंजीकृत मु0अ0स0 278/2021 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम मोटर साईकिल सवार चार अज्ञात बदमाशो द्वारा तेल व्यापारी अमित अग्रवाल से अस्लाह के बल पर 14 लाख 90 हजार रुपये लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त मे वांछित व ईनामिया अपराधी शाहिद उर्फ छाती फटा गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 26.7.2021 को थाना भावनपुर के ग्राम हसनपुर मे तेल व्यापारी अमित अग्रवाल जो कैश एकत्र कर वापस लौट रहा था कि हसनपुर चौकी के अंतर्गत भारत किराना स्टोर के सामने से चार अज्ञात बदमाशों द्वारा अस्लाह दिखाकर 14 लाख 90 हजार रुपये लूट लिये थे। जिसके सम्बंध में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 278/2021 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था। घटना का सफल अनावरण दिनाँक 12.8.2021 को SOG मेरठ द्वारा करते हुए घटना में फरार बदमाशों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा पुरूस्कार घोषित कर दिया गया था। जिसमें आज दिनाँक 18.08.2021 को मुखबिर की सूचना पर SOG मेरठ व थाना भावनपुर पुलिस द्वारा घटना में वांछित ईनामिया अपराधी शाहिद उर्फ छाती फटा पुत्र युसुफ खान नि0 कस्बा व थाना बाबरी जनपद शामली हाल नि0 किराये का मकान गोटे शाह वाली गली नई मण्डी थाना कोतवाली सहारनपुर को अब्दुल्लापुर हुसैनी चौक के पास सॆ गिरफ्तार किया गया तथा लूटी हुई धनराशी में से 1 लाख 50 हजार रुपये बरामद किये गये।

पूछताछ का विवरण:-
गिरफ्तार वांछित ईनामिया अपराधी शाहिद उर्फ छाती फटा पुत्र युसुफ खान नि0 कस्बा व थाना बाबरी जनपद शामली हाल नि0 किराये का मकान गोटे शाह वाली गली नई मण्डी थाना कोतवाली सहारनपुर ने पूछताछ पर बताया कि दिनाँक 27.4.2021 को मौहल्ला उदयनगर थाना बिलारी मुरादाबाद मे कुलदीप सिंह (रजिस्ट्रार) के यहाँ मीटर चैक करने के बहाने घर मे घुस कर बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

दिनाँक 24.06.2021 को कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार मे आयशर ट्रैक्टर एजेन्सी के मालिक से कैश लूटने के ईरादे से कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से एक अपाचे मोटर साईकिल चुराकर घटना को अंजाम देना था परन्तु घटना से पहले मेरे साथियो द्वारा उक्त अपाचे मो0सा0 से एक महिला से कुण्डल लूट लिये गये जिस पर थाना पुलिस द्वारा हमारी घेराबंदी की गई तो घेरा बंदी देख कर मेरे व मेरे 06 साथियो द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर वहाँ से भागने मे सफल हो गये थे।

दिनाँक 26.07.2021 को तेल व्यापारी अमित अग्रवाल से अस्लाह दिखाकर 14 लाख 90 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम देने के लिये मेरे साथी परवेज सैफी पुत्र सईद सैफी नि0 म0न0 5413, साठ फुटा रोड मक्की नगर तालाब के पास दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली मु0नगर द्वारा समय करीब 6 बजे थाना जाफराबाद दिल्ली से एक स्पैलेण्डर मोटर साईकिल नं UP14DQ8923 घटना को कारित करने के लिये चोरी की गई तथा घटना के उपरान्त हमारे द्वारा मोटरसाईकिल को थाना लिसाडी गेट क्षेत्रान्तर्गत लावारिस हालत में छोड दी थी।

घटना को अंजाम देने के लिये करीब दो माह पहले से ही तेल व्यापारी की रैकी मेरे व सरताज उर्फ पहाडी द्वारा कर पूरी जानकारी जुटा ली गई थी तथा घटना से एक दिन पहले भी सरताज उर्फ पहाडी व मेरे द्वारा घटना का रुट रिहर्सल कराया गया था तथा मेरे व मेरे साथियों 1. शाह फैसल उर्फ छोटे पुत्र आकिल निवासी 33 दक्षिणी खादरवाला थाना कोतवाली जनपद मु0नगर हाल नि0 60 फुटा समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ 2. शहजाद पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सरवट मु0नगर हाल पता गोटे शाह वाली गली नई मण्डी थाना कोतवाली सहारनपुर 3. परवेज सैफी पुत्र सईद सैफी नि0 म0न0 5413, साठ फुटा रोड मक्की नगर तालाब के पास दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली मु0नगर 4. शोएब उर्फ बुलट पुत्र नामालूम नि0 लिसाडी गेट मेरठ द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें मेरे हिस्से में 2लाख 90 हजार रुपये आये थे।

बरामदगी का विवरण :-

  1. 1,50,000 रुपये
    2.एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद उर्फ छाती फटा पुत्र युसुफ खान नि0 कस्बा व थाना बाबरी जनपद शामली हाल नि0 किराये का मकान गोटे शाह वाली गली नई मण्डी थाना कोतवाली सहारनपुर का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 302/11 धारा 392 भा0द0वि0 थाना खतौली मु0नगर
  2. मु0अ0सं0 651/11 धारा 147/148/452/307 भा0द0वि0 थाना खतौली मु0नगर
  3. मु0अ0सं0 317/11 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना भौपा मु0नगर
  4. मु0अ0सं0 232/11 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जानसठ मु0नगर
  5. मु0अ0सं0 113/11 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना रतनपुरी मु0नगर
  6. मु0अ0सं0 811/11 धारा 2/3 गै0एक्ट थाना खतौली मु0नगर
  7. मु0अ0सं0 444/16 धारा 395/412 भा0द0वि0 थाना सि0ला0 मु0नगर
  8. मु0अ0सं0 568/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सि0ला0 मु0नगर
  9. मु0अ0सं0 569/16 धारा 18/20 NDPS ACT थाना सि0ला0 मु0नगर
  10. मु0अ0सं0 603/17 धारा 411/414 भा0द0वि0 थाना सि0ला0 मु0नगर
  11. मु0अ0सं0 953/17 धारा 2/3 गै0एक्ट थाना सि0ला0 मु0नगर
  12. मु0अ0सं0 36/2020 धारा 452/393/398//343 भा0द0वि0 25 आर्म्स एक्ट थाना समता नगर मुम्बई
  13. मु0अ0सं0146/21 धारा 395/412 भा0द0वि0 थाना बिलारी मुरादाबाद
  14. मु0अ0सं0 601/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सि0ला0 मु0नगर
  15. मु0अ0सं0 345/21 धारा 307 भा0द0वि0 थाना ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखण्ड
  16. मु0अ0सं0 278/21 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना भावनपुर मेरठ
  17. मु0अ0सं0 311/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना भावनपुर मेरठ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *