नवीन चौहान.
अयोध्या में राममंदिर की सुरक्षा को अभेद बनाया जाएगा। इसके लिए सुरक्षा प्लान सीआईएसएफ तैयार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस प्लान में आठ बिंदुओं पर खास फोकस किया गया है। राममंदिर की सुरक्षा में आधुनिक सुरक्षा उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि परिसर में बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी कम नजर आएंगे, बावजूद इसके सुरक्षा अभेद्य होगी। सीआईएसएफ ने प्रदेश सरकार को अहम सुझाव दिए जिसके बाद राममंदिर की सुरक्षा योजना बनकर तैयार हुई। अब इसका क्रियान्यवन भी शुरू हो चुका है। मंदिर की सुरक्षा के लिए खास ग्रिल का इस्तेमाल भी किया जाएगा।