DAV Sports: डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2023 का रोमांच, ये रहा परिणाम




नवीन चौहान.
डीएवी प्रबन्धकर्तृ समिति, नई दिल्ली के तत्वाधान में दो दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आज (रविवार) शुभारम्भ किया गया। इन खेलों में उत्तराखण्ड के सभी आठ डीएवी विद्यालयों के खिलाड़ी उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। डीएवी गान के बाद सभी प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने ध्वजारोहण किया।

विद्यालय के स्पोर्ट्स कप्तान मृदुल चौहान ने सभी खिलाड़ियों को खेलभावना से खेलने की शपथ दिलाई। उसके बाद डीएवी स्पोर्ट्स की मशाल प्रज्जवलित कर विद्यालय के खेल कप्तान ने प्रधानाचार्य को सौंपी। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने कहा कि इस मशाल की ज्योति की भाँति हमारे विद्यार्थी उत्तरोत्तर प्रगति करें। उन्होने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उनके द्वारा संस्था प्रमुख पद्मश्री डाॅ0 पूनम सूरी जी एवं डीएवी के खेल संयोजक तथा पब्लिक स्कूलों के निदेशक डाॅ0 वी.सिंह का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में डीएवी हरिद्वार, बीएमडीएवी हरिद्वार, डीएवी देहरादून, डीएवी कोटद्वार, डीएवी हल्द्वानी, डीएवी बाजपुर, डीएवी काशीपुर से आए हुए लगभग 700 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी खिलाड़ियों ने जनवरी माह में होने वाली डीएवी स्पोर्ट्स की राष्ट्रीय स्तरीय की प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

पहले दिन के खेल परिणाम:—
बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अंडर-14 में डीएवी देहरादून के आकाश बुटोला प्रथम, काशीपुर के अनीश कुमार यादव ने द्वितीय और हल्द्वानी के देव सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग में डीएवी देहरादून के प्रद्युम्न बिष्ट प्रथम, कोटद्वार के आकाश पटवाल ने द्वितीय और हल्द्वानी के गौरव सुयाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में कोटद्वार के साहिल सिंह प्रथम, जगजीतपुर हरिद्वार के आयुष रावत द्वितीय, तथा हल्द्वानी की हर्षित कोठारी तृतीय स्थान पर रहे।

बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अंडर-14 में देहरादून के आकाश सिंह बुटोला प्रथम, काशीपुर के अनीश कुमार द्वितीय और हल्द्वानी के योगेश तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 में बाजपुर के नितिन चैहान प्रथम, कोटद्वार के सुजल सिंह नेगी द्वितीय, हल्द्वानी के गौरव सुयाल तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 में देहरादून के अनिरूद्ध राणा प्रथम, काशीपुर के आज़म अली द्वितीय व हल्द्वानी के वैभव कण्डपाल तृतीय स्थान पर रहे।

बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में अंडर-14 में देहरादून के अंशुमन जोशी प्रथम, हल्द्वानी के विशाल चन्द द्वितीय और कोटद्वार के सारांश सिंह तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 में देहरादून के ओम पटवाल प्रथम, बाजपुर के नितिन चौहान द्वितीय, जगजीतपुर हरिद्वार के पार्थ बहल तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 में कोटद्वार के दीपांशु प्रथम, देहरादून के पीयूष रावत द्वितीय व हल्द्वानी के रोशन खत्री तृतीय स्थान पर रहे।

बालक वर्ग में 800 मीटर में डीएवी अंडर-14 में जगजीतपुर हरिद्वार के अनुज कश्यप प्रथम, काशीपुर के मौ0 साहिल द्वितीय व देहरादून के प्रथम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में कोटद्वार के मुकुल नेगी प्रथम, बाजपुर के जैनुल अब्दीन द्वितीय तथा जगजीतपुर हरिद्वार के प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 में कोटद्वार के दीपांशु प्रथम, हल्द्वानी के राज कश्यप द्वितीय बाजपुर के तनुज जोशी तृतीय स्थान पर रहे।

बालक वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में अंडर-17 में कोटद्वार के मुकुल नेगी प्रथम और जगजीतपुर हरिद्वार के दिव्यम नौटियाल द्वितीय और काशीपुर के मोहित सिंह तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 में हल्द्वानी के राज कश्यप प्रथम, बाजपुर के तनुज जोशी द्वितीय तथा कोटद्वार के मोहित चौहान तृतीय स्थान पर रहे।

बालक वर्ग की 4 गुना 100 रिले रेस में अंडर-14 में देहरादून की टीम प्रथम और काशीपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-17 में कोटद्वार की टीम प्रथम, बाजपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-19 में कोटद्वार की टीम प्रथम, हल्द्वानी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। लड़कों की 4 गुना 400 रिले रेस में अंडर-17 में जगजीतपुर हरिद्वार की टीम प्रथम, बाजपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-19 में हल्द्वानी की टीम प्रथम, देहरादून की टीम द्वितीय पर रही।

बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अंडर-14 में हल्द्वानी की दीपिका पाण्डेय प्रथम, कोटद्वार की श्रुति रावत द्वितीय, और देहरादून की अक्षिता नौटियाल तृतीय स्थान पर रही। अंडर-17 में जगजीतपुर हरिद्वार की नंदिता चौहान प्रथम, कोटद्वार की मोनिका नेगी द्वितीय, हल्द्वानी की दिव्यांशी बधानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में बाजपुर की मानसी सिंह प्रथम, काशीपुर की खुशी कुमारी द्वितीय तथा जगजीतपुर हरिद्वार की श्रेया वालिया तृतीय स्थान पर रही।

बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अंडर-14 में देहरादून की अंशिका पंत प्रथम, हल्द्वानी की दिव्यांशी पाण्डेय द्वितीय और कोटद्वारी की सृष्टि कण्डारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में कोटद्वार की अंशिका प्रथम, जगजीतपुर हरिद्वार की प्रगति गोस्वामी ने द्वितीय हल्द्वानी की विनीता भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में बाजपुर की मानसी सिंह प्रथम, काशीपुर की खुशी कुमारी द्वितीय और जगजीतपुर हरिद्वार की इनिका सिंह तृतीय स्थान पर रही।

बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में अंडर-14 में हल्द्वानी की भावना उप्रेती प्रथत, कोटद्वार की मेघा द्वितीय, जगजीतपुर हरिद्वार की आराध्या चौहान तृतीय स्थान पर रही। अंडर-17 में बाजपुर की बबीता कोरांगा प्रथम, हल्द्वानी की हर्षिता रावत द्वितीय और कोटद्वार की दिव्यांशी ममगई तृतीय स्थान पर रही। अंडर-19 में हल्द्वानी की पूजा जोशी प्रथम, जगजीतपुर हरिद्वार की अनवि सिंह द्वितीय स्थान पर रही।

बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ में अंडर-14 में हल्द्वानी की मंजु बघारी प्रथम और काशीपुर की मानसी द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-17 आयु वर्ग में हल्द्वानी की दीपिका रावत प्रथम, बाजपुर की गरिमा जंटवाल द्वितीय तथा कोटद्वार की दिव्यांशी ममगई तृतीय स्थान पर रही। अंडर-19 में जगजीतपुर हरिद्वार की अनवि सिन्हा प्रथम तथा हल्द्वानी की वर्षा उपाध्याय द्वितीय स्थान पर रही।

बालिका वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में अंडर-17 आयु वर्ग में कोटद्वार की अंशिका असवाल प्रथम, हल्द्वानी की याशिका बिष्ट द्वितीय और बाजपुर की गरिमा जंतवाल तृतीय स्थान पर रही। अंडर-19 में काशीपुर की अनुराधा प्रथम तथा जगजीतपुर हरिद्वार की विदुषी धमीजा द्वितीय स्थान पर रही।

बालिका वर्ग की 4 गुना 100 रिले रेस में अंडर-14 देहरादून की टीम प्रथम और हल्द्वानी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-17 में कोटद्वार की टीम प्रथम, बाजपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-19 में बाजपुर की टीम प्रथम, जगजीतपुर हरिद्वार की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

बालिका वर्ग की 4 गुना 400 रिले रेस में अंडर-17 में हल्द्वानी की टीम प्रथम, जगजीतपुर हरिद्वार की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-19 में काशीपुर की टीम प्रथम, जगजीतपुर हरिद्वार की टीम द्वितीय पर रही।

बालक वर्ग की लम्बी कूद में अंडर-14 आयु वर्ग में देहरादून के उदित सेमवाल प्रथम, हल्द्वानी के मौ0 साहिल द्वितीय तथा कोटद्वार के अक्षत नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग में जगजीतपुर हरिद्वार के निशांत शर्मा ने प्रथम, देहरादून के लक्ष्य नेगी ने द्वितीय और बाजपुर के हर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में कोटद्वार के अकुल चौहान प्रथम, हल्द्वानी के कुणाल द्वितीय तथा बाजपुर के आर्यन तृतीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग की लंबी कूद में अंडर-14 आयु वर्ग में हल्द्वानी की दीपिका प्रथम, देहरादून की आयशा सेमवाल द्वितीय और काशीपुर की शीनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग में कोटद्वार की अंशिका असवाल प्रथम, बाजपुर की बबीता द्वितीय तथा देहरादून की भारती तृतीय स्थान पर रही। अंडर-19 आयु वर्ग में जगजीतपुर हरिद्वार की भूमिका दुबे प्रथम, हल्द्वानी की आयुषी द्वितीय तथा देहरादून की वंशिता तृतीय स्थान पर रही।

ऊँची कूद में बालक वर्ग के अंडर-17 आयु वर्ग में कोटद्वार के आकाश पटवाल प्रथम, जगजीतपुर हरिद्वार के वैभव द्वितीय और काशीपुर के आदित्य सैनी तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 आयु वर्ग में काशीपुर के सुखदीप प्रथम, बाजपुर के राहुल शर्मा द्वितीय और कोटद्वार के अमन नेगी तृतीय स्थान पर रहे।

ऊँची कूद में बालिका वर्ग के अंडर-17 आयु वर्ग में कोटद्वार की अकांक्षा नेगी प्रथम और जगजीतपुर हरिद्वार की नंदिता चौहान द्वितीय और हल्द्वानी की दीपिका तृतीय स्थान पर रही। अंडर-19 आयु वर्ग में कोटद्वार की दिव्या और जगजीतपुर हरिद्वार की भूमिका दुबे द्वितीय स्थान पर रहीं।

शॉट पुट में बालक वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग में देहरादून के उदित सेमवाल प्रथम, काशीपुर के मौ0 साहिब द्वितीय और बाजपुर के आयुष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 आयु वर्ग में काशीपुर के अमन चौधरी प्रथम, देहरादून के निखिल पंवार द्वितीय जगजीतपुर हरिद्वार युवराज मलिक तृतीय, अंडर-19 आयु वर्ग में देहरादून के वंश थापा प्रथम, जगजीतपुर हरिद्वार के अमन चौधरी द्वितीय और काशीपुर के धैर्य चौहान तृतीय स्थान पर रहे।

शॉट पुट में बालिका वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग में जगजीतपुर हरिद्वार की कशिश सैनी प्रथम, देहरादून की अक्षरा बिजलवान द्वितीय और कोटद्वार सुमिरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग में देहरादून की प्रिया भंडारी प्रथम, कोटद्वार की महक बिष्ट ने द्वितीय और हल्द्वानी की कंचन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में जगजीतपुर हरिद्वार की जूही बंसल ने प्रथम, हल्द्वानी की नेहा ने द्वितीय देहरादून की वैष्णवी पेन्युली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डिस्कस थ्रो में बालक वर्ग में अंडर-17 आयु वर्ग में काशीुपर के गुरिन्दर ने प्रथम और देहरादून के सानिध्य रावत ने द्वितीय, हरिद्वार के अशमीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में देहरादून के वंश थापा ने प्रथम, जगजीतपुर हरिद्वार के अमन चौधरी ने द्वितीय और बाजपुर के अक्षप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

डिस्कस थ्रो में बालिका वर्ग में अंडर-17 आयु वर्ग में देहरादून की प्रिया भण्डारी ने प्रथम, काशीपुर की आचुकी ने द्वितीय और बाजपुर की कुशदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में जगजीतपुर हरिद्वार की भूमि पटेल ने प्रथम, हल्द्वानी की नेहा जोशी ने द्वितीय और काशीपुर की गीत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *