तीरथ​ सिंह रावत और मदन कौशिक ने प्रदेश की जनता को दिया गलत बयान: प्रीतम सिंह

Tirath Singh Rawat and Madan Kaushik gave false and misleading statements to the people of the state: Pritam Singh


नवीन चौहान
प्रदेश में भाजपा के नए मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने न्यूज 127 से बातचीत में कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। भाजपा ने राजनीति का माखौल बनाकर कर रख दिया है।
प्रीतम सिंह ने कहा कि मैं सबसे पहले नए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जो वादे प्रदेश की जनता से बीजेपी ने किये उन्हें वह पूरा करे। कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता फैलाने का काम किया है। तीरथ सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बयान दिया कि सांवैधानिक संकट के चलते इस्तीफा देना पड़ा, ये इन दोनों का गलत बयान है और प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाला बयान है।
कहा कि तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उसके बाद ही सल्ट विधानसभा का उपचुनाव हुआ। उसी समय उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व ही नहीं चाहता था कि तीरथ सिंह काम करते रहे। उन्हें जानबूझ कर हटाया गया है। उन्होंने अपनी प्रेसवार्ता में चार माह के कार्यकाल को लेकर ही बयान दिया। 2017 के चुनाव में जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जीताकर भेजा था, अच्छा होता कि यदि तीरथ सिंह सरकार की उपलब्धि बताते। कुंभ में कोरोना टेस्टिंग का मामला सामने आया, लेकिन इसे तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल का बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। इसी से साबित होता है कि भाजपा में आपसी समन्वय नहीं है।
उन्होंने कहा कि 6 महीने में वादे पूरे नहीं किये जा सकते। महंगाई लगातार बढ़ रही है, बेरोजगारी कम नहीं हो रही है और किसानों के ऋण माफ नहीं किये गए हैं। कोरोना काल में अर्थव्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। जीरो टालरेंस की बात कही गई थी, कहां है जीरो टालरेंस, लोकायुक्त कहां है, सौ दिन में लोकायुक्त की बात कही गई थी।
प्रीतम सिंह ने कहा कि मुझे नहीं लगता सरकार वादे पूरा कर सकेगी। कोरोना काल में सरकार असक्षम साबित हुई है। बड़े बड़े वादे किये गए, लेकिन पूरा कोई नहीं किया। प्रीतम सिंह ने कहा कि मुझे नहीं लगता सरकार नाम की कोई चीज है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *