उत्तराखंड में पर्यटकों ने बजाई खतरे की घंटी, फिर से कोरोना कर्फ्यू





नवीन चौहान
उत्तराखंड में एक बार से कोरोना संक्रमण का भयंकर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। पर्यटकों का उमड़ा जनसैलाब और कोविड गाइड लाइन का उल्लघंन खतरे की घंटी बजा रहा है। प्रदेश की जनता के जीवन को सुरक्षित रखने के दृष्टिगत कोविड कर्फ्यू जरूरी के जारी रहने का अंदेशा है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी कोविड कर्फ्यू के संबंध में एसओपी जारी करने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है।
अगर बात करें पर्यटकों की तो हरिद्वार, देहरादून, मंसूरी, नैनीताल और पहाड़ के इलाकों में जबरदस्त जनसैलाब उमड़ा है। मंसूरी के कैंपटी फाल पर तो पुलिस बल को मोर्चा संभालना पड़ रहा है। सभी स्थानों पर पार्किंग वाहनों से खचाखच भरी हुई है। जिसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। बताते चले कि फिलहाल प्रदेश के हालात सामान्य होने शुरू हुए है। कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या ना के बराबर है। लेकिन पर्यटक स्थलों पर जिस तरह के हालात बने हुए है। यह खतरनाक संकेत दे रहे है। प्रदेश सरकार और प्रशासन को सख्ती बरतने की बेहद सख्त जरूरत है। जिससे जनता को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बचाया जा सके।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *