पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए यातायात प्लान तैयार




नवीन चौहान.
जनपद में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को रविवार को रवाना किया जाएगा। पोलिंग पार्टियों को रवाना होने में किसी तरह की परेशानी या जाम का सामना न करना पड़े इसके लिए यातायात प्लान तैयार किया गया है।

यह ट्रैफिक प्लान 12 फरवरी से 14 फरवरी तक लागू रहेगा। तैयार किये गए प्लान के अनुसार ये रहेगी व्यवस्था।

1- शिवमूर्ति चौक से शिवडेल स्कूल की तरफ जाने वाला ट्रैफिक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
2- मस्जिद रोड तिराहे से शिवडेल स्कूल तक जीरो जोन रहेगा। 3- मानवन संशाधन केन्द्र के पीछे से SBI चौक तक जीरो जोन रहेगा।
4- सेक्टर 2 चौक कम्यूनिटि हेल्थ सेन्टर से रामलीला मैदान तक सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
5- सेक्टर 2 चौक से SBI चौक की तरफ नो-एण्ट्री जोन रहेगा। 6- पोलिंग पार्टियों की बसे रामलीला मैदान तथा ET हॉस्टल में पार्क की जायेगीं। 7- प्राईवेट / स्टॉफ के वाहन मानव संशाधन केन्द्र के सामने HDRC चौक से बाये बाल मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में पार्क किये जायेगें।
8- पोलिंग पार्टियां रामलीला मैदान तथा ET हॉस्टल से चुनाव नियंत्रण कक्ष शिवडेल स्कूल तक पैदल जायेंगी।
9- रामलीला मैदान तथा ET हॉस्टल से पोलिंग पार्टियों की बसों की निकासी मानव संशाधन केन्द्र के पीछे वाली रोड से होगी।
10- पोलिंग पार्टियों के समस्त वाहन ऋषिकुल मैदान से शंकराचार्य चौक से प्रेमनगर आश्रम चौक से हरिलोक तिराहा से रानीपुर झाल से बोगला बाईपास होते हुए शिवालिक नगर चौक होते हुए BHEL सेक्टर 2 रामलीला मैदान पहुचेगें।
11- सभी पोलिंग पार्टियों की बसों की निकासी भगत सिंह चौक से टिबड़ी फाटक अण्डर पास से पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल तिराहा अन्दर से ऋषिकुल हाईवे होते हुए शंकराचार्य चौक से होगी।
12- दिनांक 13.02.2022 को समय प्रातः 10:00 बजे से अन्तिम पोलिंग पार्टी के अपने पोलिंग बूथ पहुचने तक तथा इसी प्रकार दिनांक 14.02.2022 को अन्तिम पोलिंग पार्टी के चुनाव नियंत्रण कक्ष शिवडेल स्कूल BHEL पहुचने तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *