सांसद आदर्श गांव की बैठक में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कही ये बातें




मेरठ।
सांसद आदर्श गांव दादरी में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव की कार्ययोजना का अनुमो​दन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के हितों को सर्वोपरि मानते हुए जनहित में कार्य करा रही है।

मंगलवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन, भारत सरकार डा0 संजीव बालियान द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित ग्राम दादरी विकास खंड सरधना में सांसद आदर्श गांव की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में गांव की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुये कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार द्वारा ग्राम की प्रमुख समस्याओ से मंत्री जी को अवगत कराया गया।

ग्राम प्रधान द्वारा फ्लाईओवर के दोनो तरफ सर्विस रोड बनाने, प्रधानमंत्री अमृत सरोवर योजनान्तर्गत तालाब का जीर्णाेद्धार कराया जाना, शमशान घाट का जीर्णोद्धार, ग्राम में लघु उद्योग की स्थापना, लाईब्रेरी, जिम इत्यादि ग्राम के विकास हेतु मांगों को रखा गया। इस अवसर पर ग्राम में कार्यक्रम स्थल पर पेंशन, उद्योग, स्वास्थ्य आदि विभागों द्वारा कैम्प भी लगाये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, अजीत चौधरी, पूर्व प्रमुख राहुल देव, उत्कर्ष रविंद्र पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाल,जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनिंदर विहान भराला, मेजर परविंदर तेवतिया, नवीन चौधरी, अनुज भाटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *