Uttarakhand के निजी स्कूलों में 27 जनवरी को हड़ताल, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान

हरिद्वार। प्रदेश सरकार के मनमाफिक निर्णय और निजी स्कूल प्रबन्धकों/संचालकों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई के उत्पीड़न से आजिज आकर Uttarakhand के निजी स्कूल 27 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल कर रहे है। इस हड़ताल में सभी निजी स्कूल शामिल रहेंगें। संयुक्त विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से हड़ताल को सफल बनाने का आवाहन किया गया है। इस दिन सभी स्कूलों में ताला बंदी रहेगी।

संयुक्त विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से 23 जनवरी को सैंट मार्क्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूड़की में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुये समिति के संरक्षक कुंवर जावेद इकबाल ने कहा कि निजी स्कूलों का शोषण किया जाने लगा है। किसी छात्र-छात्रा के साथ कोई दुर्घटना होने पर स्कूल संचालकों को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है। जबकि घटना की वास्तविक जांच को कराना मुनासिब नहीं समझा जाता है। जिससे स्कूल संचालकों में रोष व्याप्त हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने कहा कि नई दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश में घटित कई घटनाओं में विद्यालय प्रबंधकों के खिलाफ प्राथमिकी तक दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर होते है और बच्चों के भविष्य का निर्माण करते है। लेकिन सरकार के नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी निजी स्कूलों को अच्छी नजर से नहीं देखते है। किसी दुर्घटना की स्थिति में सत्य की पड़ताल किये बिना ही स्कूल प्रबंधकों को आरोपित कर दिया जाता है। जो कि सरकार की गलत मंशा और निजी स्कूलों के प्रति द्वेष भावना को जाहिर करता है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से 27 जनवरी को प्रदेश व्यापी हड़ताल करने पर सहमति बनाई। समिति के सदस्यों ने सीबीएससी, आईसीएससी, Uttarakhand मदरसा बोर्ड से सम्बद्ध समस्त विद्यालयों को 27 जनवरी को एक दिन के लिए बन्द रखने का आवाहन किया है। बैठक में प्रदेश महामंत्री रामगोपाल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, लोहर सिंह पवार, राजीव तुम्बड़िया, अभिषेक चन्द्रा, मुकेश, प्रदीप देसवाल, सोहनलाल दिनकर, भावना त्यागी सहित सैंकड़ों स्कूल प्रबन्धक उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *