महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस ने शुरू की ये सुविधा, जानें




सोनी चौहान
उत्तराखण्ड पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नम्बर जारी किया है। महिलाओं एवं छात्राओं को किसी भी विपरीत परिस्थिति में अब घबराने की जरुरत नहीं है। उत्तराखण्ड पुलिस की 112 सेवा आपके मदद के लिए हर समय तैयार रखेगी। ड्राइल 112 सेवा के माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्या व शिकायतों को नजदीकी थाने में भेज दिया जायेगा और सम्बन्धित जनपद की रिस्पांस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर निस्तारण किया जायेगा।
आप इस सेवा से इस प्रकार जुड़ सकते हैं।
ऐसे करे अपने फोन में सेवा को शुरू
— Emergensy response center से सम्पर्क करने के लिए आप सीधे अपने फोन पर 112 डाईल कर सकते हैं।
— विषम परिस्थिती में आप पावर बटन को जल्दी जल्दी तीन बार दबा कर सेवा को शुरु कर सकते हैं।
— फीचर फोन पर 5 या 9 के बटन को लॉग प्रेस करके भी सेवा को शुरु कर सकते हैं।
आप मोबाईल एप 112 India app डाउनलोड करके भी सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते है। ये एप गूगल प्ले स्टोर एवं एप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *