कुलपति ने 84 किलोंमीटर दूर जाकर किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण




नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने वर्तमान हालातों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी 84 किलोंमीटर का सफर तय करके राजकीय महाविद्यायल अगरोडा (धारमण्डल) एवं राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। कालेजों मे परीक्षा की गोपनीयता बनाने हेतु महाविद्यालय में सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद पायी गयी। परीक्षा केंद्रों पर कोई भी अवांछनीय व अनुचित सामग्री नहीं मिली।
कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त कालेजों मेें परीक्षा पूर्ण शुचिता तथा पारदर्शिता से संचालित हो रही है, उनकेे द्वारा समय-समय पर परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा के उन्नयन विकास हेतु अथक प्रयास किये जा रहे हैं। औचक निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में सैनिटाइजर से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें दुरस्त पायी गयी, परीक्षा में उपस्थित समस्त छात्र/छात्राओं द्वारा भारत सरकार, राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये कोविड 19 के निर्देशों का पालन किया गया, सभी छात्रों द्वारा मास्क का उपयोग किया गया, आपसी दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया। महाविद्यालय में थर्मल स्क्रेनिंग से छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।
प्रथम पारी में धारमण्डल पहुंचे कुलपति
कुलपति डॉ पीपी ध्यानी नकल विहीन परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रथम पाली में राजकीय महाविद्यालय अगरोडा (धारमण्डल) एवं द्वितीय पाली में राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षायें संचालित हो रही थी। इस दौरान कुलपति को कोई भी नकल सम्बंधी सामग्री प्राप्त नहीं हुई।
कुलपति डाॅ पीपी ध्यानी ने बताया कि कहीं भी सामूहिक नकल अथवा कोई भी अनुचित सामग्री प्रयोग का मामला प्रकाश में आयेगा, तो सम्बधित संस्थान के परीक्षा केन्द्र को तत्काल निरस्त कर अन्य निकटवर्ती परीक्षा केन्द्र में स्थानान्तरित कर दिया जायेगा तथा विश्वविद्यालय द्वारा अन्य कार्यवाही भी की जायेगी। साथ ही साथ कुलपति द्वारा गठित उडनदस्ता एवं अन्य टीमों द्वारा कालेजों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
कालेजों का निरीक्षण करतें समय राजकीय महाविद्यायल अगरोडा (धारमण्डल) एवं राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में कार्यरत शिक्षकों से कुलपति रूबरू हुये तथा उच्च शिक्षा उन्नयन हेतु अपने विचार साझे किये। कुलपति द्वारा महाविद्यालयों का भ्रमण किया गया तथा राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में वर्तमान सत्र से बीएससी खोले जाने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कुलपति का आभार प्रकट किया गया। इस दौरान भान सिंह नेगी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कुलपति के समक्ष राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव को विश्वविद्यालय का परिसर बनाये जाने के सम्बन्ध में मांग रखी गयी जिससे कि सीमान्त जनपदों के छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु अंयत्र न जाना पडे़।
आज औचक निरीक्षण के समय कुलपति के साथ मान्यता प्रभारी सुनील नौटियाल, राजकीय महाविद्यालय अगरोडा में प्राचार्य डॉ वीपी अग्रवाल, डॉ अजय कुमार , डॉ विजयराज उनियाल, डॉ आराधना, डॉ सुमिता, डॉ जितेन्द्र, डॉ भरत गिरी गौसाई तथा राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में प्राचार्य डॉ हितेश कुमार जोशी, डॉ विपिन कुमार, डॉ सुनैना रावत, डॉ सतेन्द्र कुमार पाण्डे, डॉ भरत सिंह, कु प्रियंका आदि भी उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *