कुलपति ने जोशीमठ परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए देखीं व्यवस्थाएं




कुलपति ने जोशीमठ परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए देखीं व्यवस्थाएं
नवीन चौहान
हरिद्वार। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ का प्रथम पाली में औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। महाविद्यालय में सभी व्यवस्थायें चॉक-चौबंद पाई गई कोई भी अवांछनीय अनुचित सामग्री महाविद्यालय में नहीं पाई गई।
कुलपति ने बताया कि महाविद्यालय में कोविड संक्रमण के दृष्टिगत कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा आरंभ होने से पूर्व चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा परीक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है तथा सैनिटाइजर से संबंधित समस्त व्यवस्थायें चॉक चौबंद मिली।
कुलपति डॉ पीपी ध्यानी द्वारा वर्ष 2020- 21 से महाविद्यालय में बीए संस्कृत, भूगोल और बीएससी कंप्यूटर साइंस खुले जाने पर क्षेत्रीय जनता, छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने विश्वविद्यालय का हृदय से आभार प्रकट किया गया। सीमांत क्षेत्र के दृष्टिगत कुलपति द्वारा प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि महाविद्यालय में छात्र छात्राओं हेतु व्यवसायिक पाठ्यक्रम में रोजगारपरक पाठ्यक्रम को लेने हेतु विश्वविद्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इस क्षेत्र में होटल मैनेजमेंट, साहसिक पर्यटन और आपदा प्रबंधन इत्यादि की अति आवश्यकता है।
औचक निरीक्षण के दौरान कुलपति के साथ मान्यता प्रभारी सुनील राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज जोशीमठ के प्राचार्य प्रो वीएन खली, डॉ गोपाल कृष्णा, डॉ सुमन राणा, डॉ चरण सिंह, डॉ मुकेश चंद, डॉ राहुल तिवारी, डॉ आनंद कुमार, डॉ पवन कुमार आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *