शातिर स्मैक तस्कर नदीम ऊर्फ बीड़ी स्मैक के साथ गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान।
उधमसिंह नगर जनपद की कोतवाली काशीपुर पुलिस ने शातिर स्मैक तस्कर नदीम उर्फ बीड़ी को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुका है उस पर आधा दर्जन मुकदमें दर्ज बताए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के द्वारा जिला स्तर पर अवैध नशे की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व एसओजी एंव पुलिस टीम के प्रभारी उ0नि0 सुनील सुतेडी एंव उ०नि० मनोज जोशी के द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 19.02.2024 को चौकी क्षेत्रार्गत अभियुक्त नदीम उर्फ बीड़ी को 53.00 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफतार किया गया।

उ०नि० सुनील सुतेड़ी की फर्द्व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 81/202 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम नदीम उर्फ बीड़ी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी स्मैक तस्करी के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह स्मैक फतेहगंज बरेली (उत्तर प्रदेश) से लेकर आता है । बरामदा स्मैक की कीमत लगभग सात लाख रूपये है।