VIDEO: महिला और उसकी बच्ची के ऊपर से उतरी ट्रेन, देखकर निकल गई लोगों की चीख




Listen to this article

नवीन चौहान.
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस से उतरने के दौरान महिला का पैर फिसल गया। महिला की गोद में उसकी छोटी बच्ची भी थी। महिला ने संभलने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह प्लेट फार्म से नीचे पटरी पर जा गिरी। यह घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

महिला जब पैर पिछले कर गिरी तक उसके ऊपर को ट्रेन के कई डिब्बे उतर गई। ट्रेन रूकी तो लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे ओर किसी तरह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला को बाहर निकाला। यह जानकार आपको हैरानी होगी कि इस घटना में महिला और उसकी बच्ची दोनों सुरक्षित बच गए।

लोगों ने कहा कि किस्मत अच्छी थी जो जान बच गई। आरपीएफ जवानों ने ट्रेन के नीचे से बच्ची और उसकी मां को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मां अपनी बच्ची को छाती से चिपकाए लेटी रही। इस दौरान चार बोगी उसके ऊपर से उतर गई।