गांव के बच्चों को शिक्षित कर रहा धूम सिंह मैमोरियल स्कूल, देंखे वीडियो




नवीन चौहान
हरिद्वार के सबसे नजदीक के गांव सीतापुर में साल 2004 से संचालित किए जा रहे धूम सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल गांव के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य बखूवी कर रहा है। स्कूल के संस्थापक क्षेत्रपाल सिंह चौहान ने गांव में एक अंग्रेजी स्कूल की नींव रखी। कक्षा आठ से प्रारंभ हुआ ये स्कूल वर्तमान में 12वीं कक्षा तक के बच्चों को सीबीएसई के मानकों के अनुरूप शिक्षित करने का कार्य कर रहा है।

   

बच्चों का बौद्धिक और शारीरिक विकास करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षा के साथ—साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम के ज्ञान से परिपूर्ण किया जा रहा है। यही कारण है कि विगत कुछ सालों के भीतर ही इस स्कूल ने हरिद्वार के नामी स्कूलों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। स्कूल के चेयरमैन मुकुल चौहान बच्चों का सर्वागीण विकास करने के लिए स्कूल में नई—नई तकनीकियों का समावेश करते रहे है।

  
21 दिसंबर 2019 को धूम सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल ने अपना दूसरा वार्षिकोत्सव मनाया। इस दौरान भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी और अभिभावकों की भीड़ जुटी। स्कूल के बच्चों ने अपनी साहित्यक कला का प्रदर्शन किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत संगीत की धुनों पर नृत्य किया तो सीनियर कक्षाओं के छात्र—छात्राओं ने मानसिक और शारीरिक ज्ञान का प्रदर्शन् किया। बच्चों की तमाम प्रस्तुतियों को अभिभावकों की ओर से सराहा गया। स्कूल की प्रधानाचार्य साधना भाटिया के नेतृत्व में सभी शिक्षक—शिक्षिकाएं अपना सर्वस्व ज्ञान बच्चों पर न्यौछावर करने में दिखाई दी।

       

वही स्कूल के चेयरमैन मुकुल चौहान की संजीदगी और स्कूल के प्रति प्रेम की अनुभूति भी हुई। स्कूल को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए मुकुल चौहान ने आधुनिक शिक्षा के साथ—साथ भारतीय संस्कृति का भी समावेश किया। यही कारण है कि वर्तमान में स्कूल की छात्र संख्या करीब एक हजार से अधिक है। हरिद्वार के अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र धूम सिंह मैमोरियल स्कूल बना हुआ है। अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन कराने को लेकर लालायित रहते है।

https://youtu.be/4oySXoQK4qM

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *