गोलियों से वेलकम सर: लेकिन कनखल कोतवाल का कमरा जर्र—जर्र




काजल राजपूत
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कनखल थाने का बारीकी से निरीक्षण किया। थाने के रख रखाव और व्यवस्थाओं की जानकारी लीै कोतवाली प्रभारी के कमरे की जर्र—जर्र अवस्था को देखकर सन्न रह गए। इसी के साथ असहलों के रख—रखाव और उसकी स्थिति को परखा। कनखल थाने की पुलिस ने बार्षिकी निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी का स्वागत गोलियों से वेलकम सर बनाकर किया।


एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार कनखल थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। सेरेमोनियल गार्द से सलामी के पश्चात उन्होंने थाना भवन का निरीक्षण किया। एसपी सिटी ने कर्मचारी बैरक, थाना कार्यालय एवं शस्त्रों की साफ-सफाई व रखरखाव के निर्देश देने के पश्चात मालखाना में माल की मौजूदा स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए लंबित माल एवं वाहनों के निस्तारण के लिए जरुरी निर्देश दिए। तत्पश्चात आदतन अपराधियों के विरुद्ध की जा रही ही निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए श्र स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत इन निरोधात्मक कार्यवाही में और तेजी लाने तथा शस्त्र लाइसेंस की सूची अपडेट कर उन्हे समय से जमा करवाने के लिए एसएचओ कनखल एवं अन्य उपनिरीक्षक गण को स्पष्ट निर्देश दिए। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि कनखल थाने की तमाम अव्यवस्थाओं को दूर किया जायेगा। महिला पीड़ितों की सुनवाई के लिए अलग से कमरा बनाया जायेगा। थाने की साफ सफाई बेहतर है, लेकिन थाना पुराना होने के चलते काम कराने की जरूरत है। निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी जूही मनराल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला, जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण चौहान, उप निरीक्षक भजराम चौहान, उप निरीक्षक उपेंद्र, महिला उप निरीक्षक सोनल रावत व समस्त पुलिस कांस्टेबल मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *