फर्जी पुलिस वाले के झांसे में आई महिला, गवाएं 1 लाख, 60 हजार




योगेश शर्मा.
कोतवाली लक्सर में दर्ज एक महिला के खिलाफ दर्ज अपहरण के मुकदमे से नाम हटवाने के नाम पर फर्जी पुलिस वाला बनकर एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला से 1 लाख 60 हजार रूपये ठग लिए। बाद में पीड़िता ने पुलिस को इसकी शिकायत की तो एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

रूपयो की डिमांड पूरी न होने पर महिला से आरोपी ने गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद जांच में पूरा सच सामने आ गया।

उक्त घटना का संज्ञान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा भी लिया था जिस पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए कड़े निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26/11/22 को अभियुक्त केहर सिहं को धर दबोचा। घटना के दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। फरार अभियुक्त का नाम साजिद पुत्र सादिक निवासी बढ़ेडी राजपुताना बहादराबाद बताया गया है।

पुलिस टीम

  1. यशपाल सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक लक्सर
  2. व०उ०नि० अंकुर शर्मा
  3. हे०का०प्रो० अहसान अली एस०ओ०जी रूडकी
  4. कानि० प्रभाकर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *