नवीन चौहान.
आर्य समाज के संस्थापक, महान समाज सुधारक महर्षि दयानन्द जी के 200वें जन्मोत्सव-स्मरणोत्सव पर उनकी जन्मस्थली टंकारा, मोरबी (गुजरात) में आर्य समाज के प्रधान पद्मश्री पूनम सूरी जी की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार में यज्ञ का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल एवं कुछ शिक्षकगण उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने टंकारा गए हैं। महर्षि दयानन्द के आदर्शों पर चल रहे सभी डीएवी विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, कनखल, हरिद्वार में पर्यवेक्षिका श्रीमती कुसुम बाला त्यागी एवं सुश्री हेमलता पाण्डेय के निर्देशन में यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
पवित्र यज्ञ की अग्नि में सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की कामना से आहूतियाँ डाली गई । प्रसाद वितरण के उपरांत सभी शिक्षकगण आज ऋषिकुल प्रांगण में होने वाले नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।