पीएम मोदी परिवर्तन रैली में जनसभा को करेंगे संबोधित




मुरादाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यूपी के मुरादाबाद में परिवर्तन रैली करेंगे। इसके चलते शहर में सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए गए है। एसपीजी अधिकारी तीन दिन से आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे है। रैली में लाखों लोगों की आने की संभावना है। रैली में मोदी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, पार्टी उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी शामिल होंगे।

छह रैलियों  में होंगे पीएम शामिल
-भाजपा की परिवर्तन रैली में मोदी अब तक तीन रैलियों को संबोधित कर चुके है।
-14 नवंबर को गाजीपुर में, 20 नवंबर को आगरा और 27 नवंबर को कुशीनगर में परिवर्तन रैली में जनसभा को संबोधित किया था।
-11 दिसंबर को बहराइच और 18 दिसंबर को कानपुर की रैली में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन जनसभा में प्रधानमंत्री तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे । प्रधानमंत्री के साथ मंच पर 25 कुर्सी लगायी गयी है। जिसमे से अभी तक प्रधानमंत्री के साथ बैठने वाले की सूचि इस प्रकार है।
प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, राष्ट्रीय सह महामंत्री शिव कुमार, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश सह प्रभारी वीरेंद्र खटीक, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, सांसद सर्वेश कुमार सिंह, सांसद कवर सिंह तंवर, सांसद सत्यपाल सैनी, सांसद भातेंद्र सिंह, सांसद नैपाल सिंह , सांसद यशवंत सिंह, प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, एमएलसी भूपेंद्र सिंह, एमएलसी जयपाल सिंह वत्स, क्षेत्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर आदि मौजूद रहेंगे।
हेलीपेड पर केवल चार अधिकारी नरेंद्र मोदी की अगुवाई करेंगे जिलाधिकारी ज़ुहैर बिन सगीर, आईजी वीएस मीणा, डीआईजी ओंकार सिंह, एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे होंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *