CM अखिलेश ने दिब्यांगों को बांटी ट्राई साइकिल




लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार 3 दिसंबर को 5 कालिदास मार्ग पर 30 दिब्यांगों को ट्राई साइकिल बांटी। सीएम ने साइकिल बांटते हुए एक विकलांग से कहा 4 महीने बाद जब चुनाव होंगे और उनकी सरकार बनेगी तो दिब्यांगों के लिए और काम करेंगे। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने दिब्यांगों  के लिए बेहतरीन काम किया है सरकार ने कुष्ट रोगियों को पेंशन दी है।

यूपी के सीएम अखिलेश यादव शनिवार को एक और कार्यक्रम में पहुंचे। उन्‍होेंने  लखनऊ स्थिति लोकभवन में पीसीएस एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका प्रतिमान का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि पब्लिक सर्विस बेहतर करने के लिए एसोसिएशन का हर साल अधिवेशन होना चाहिए।

अभी मैं जानकारियां समझ रहा था आगे आप की मांग होगी। उस पर अमल होगा। पीसीएस कैडर सीधे जनता से जुड़ा है। काम निराकरण आप ज़्यादा बेहतर कर सकते हैं। सरकार की योजनाओं को आपने जनता तक पहुंचाया। बड़ी बड़ी योजनाएं लागू की गईं। जो संभव नहीं, वो कर दिखाया। जब पहली बार प्रमोशन दिया तो अफसरों की ख़ुशी देखते बनती थी। सक्षम अधिकारियों को हमने साथ लेकर काम किया जिसके नतीजे सामने हैंं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *