योगी बने यूपी के सीएम, केशव और दिनेश ने ली डिप्टी CM पद की शपथ




लखनऊ.महंत योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और द‍िनेश शर्मा ने भी शपथ ली। कांशीराम स्मृति उपवन में हुए समारोह में नरेेंद्र मोदी, अमित शाह और लालकृष्ण अाडवाणी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। सेरेमनी में 9 राज्यों के सीएम भी मौजूद रहे। मुलायम-अखिलेश सिंह भी शपथ ग्रहण में पहुंचे। महंत योगी आदित्यनाथ 19 मार्च, रविवार को दोपहर 2:15 बजे गवर्नर राम नाइक ने कांशीराम स्मृति उपवन, लखनऊ में यूपी के सीएम पद की शपथ दिलाई। इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. द‍िनेश शर्मा ने भी यूपी के डिप्टी सीएम पद के रूप में शपथ ली। पीएम मोदी और बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह समेत कई बड़े नेता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। 22 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री और 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ले रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, छतीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, झारखंड के सीएम रघुवर दास , राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान, मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, उमा भारती, कलराज मिश्र, अनुप्रिया पटेल, महेश शर्मा, भूपेंद्र यादव , असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल, , मनोज तिवारी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम प्रेम आनंद, रवि शंकर प्रसाद, जनरल वीके सिंह , सिद्धार्थ नाथ सिंह, एनडी तिवारी, नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *