हत्या, लूट के चार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा




हरिद्वार। लूट एवं हत्या के आरोपियों को धर दबोचा। ज्वालापुर कोतवाली में घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी राजीव स्वरूप ने घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों के पकड़े जाने की जानकारी दी। घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तगण रात्रि में सुनसान स्थानों पर अकेले व्यक्ति के साथ लूटपाट के साथ-साथ पीड़ित व्यक्ति के विरोध करने पर हत्या करने जैसी वारदात से भी पीछे नहीं हटते थे। 8.12.16 को नपेन्द्र हत्याकाण्ड व 14.12.2016 को सम्मुन की हत्या करना स्वीकार किया। एसएसपी राजीव स्वरूप ने बताया कि थाना बहादराबाद नहर पटरी के आस पास हो रही हिंसक घटनाओं के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारियों एसओजी आदि की मदद से चार आरोपियों को धर दबोचा गया। न्यू शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित काॅलोनी के पास से तीन लड़के बिना नम्बर की सफेद अपाची मोटरसाईकिल पर सवार होकर निकल रहे थे चैंकिग के दौरान रोकने पर तलाशी ली गई तलाशी में युवकों के पास असलेह बरामद किये गये हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या एवं लूट की वारदात को स्वीकारा। मुख्य रूप से गिरफ्तार अभियुक्तगण नदीम 20 वर्ष पुत्र महमूद निवासी कस्साबान, ज्वालापुर कोहिनूर 20 वर्ष पुत्र मोबीन निवासी कस्साबान, अश्वनी 19 वर्ष पुत्र सत्यप्रकाश, धामपुर, जिला बिजनौर ब्रिजेश 20 वर्ष पुत्र सत्यप्रकाश निवासी सलेमपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, उपनिरीक्षक मनोहर सिंह, संदीप पंवार, प्रमोद पुरोहित, का. राजबीर सिंह साथ ही एसओजी टीम का नेतृत्व भी आरोपियों की धरपकड़ में प्रशंसनीय रहा। ज्वालापुर पुलिस बहादराबाद पुलिस का विशेष सहयोग रहा। घटना के खुलासे करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये एसएसपी पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल के द्वारा 5 हजार रुपये की टीम को दिये जाने की घोषणा भी की गई। आरोपियों के पास से कई मोबाईल केे साथ-साथ लूटी गई 4 मोटरसाईकिल एवं 3 तमन्चे, 312 बोर के साथ 3 कारतूस भी पुलिस ने बरामद किये। अलग-अलग टीमों के गठन से ही हत्या एवं लूटपाट के आरोपियों को पकड़ा गया बड़ी संख्या में ज्वालापुर कोतवाली में क्षेत्र के लोग भी घटना के खुलासे को लेकर थाने में डटे रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *