हरिद्वार के 12 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, यह बरती थी लापरवाही




जोगेंद्र मावी
हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक के 12 शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। वे प्रशिक्षण कार्य में शामिल नहीं हुए और अवकाश रहने का कोई ठोस कारण नहीं बता सके। प्राथमिक जांच में 12 शिक्षकों के अकारण प्रशिक्षण में शामिल न होने पर उप शिक्षा अधिकारी सुमन अग्रवाल ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
नोटिस के अनुसार उन्हें तीन कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को निर्देश जारी किया है। ​उप शिक्षा अधिकारी सुमन अग्रवाल ने बताया कि विकास खंड बहादराबाद का आरंभिक गणित की प्रयोगशाला का कार्यक्रम 14 दिसंबर—2020 को निर्धारित किया गया। लेकिन 12 शिक्षकों ने बिना किसी सूचना एवं स्वास्थ्य कारण के अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सही जवाब न देने पर ​संबंधित शिक्षकों की दिसंबर महीने की तनख्वाह पर रोक लगा दी जाएगी।
यह हैं 12 शिक्षक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय जस्सावाला से सोनू कुमारी, रानीमजरा से यशपाल, कटारपुर से रेखा रानी, शाहपुर प्रथम से रंजना सती, हद्दीपुर से निशी मित्तल, हेत्तमपुर से लक्ष्मी पंवार, सलेमपुर—2 से रेनु शर्मा, कोटा मुरादनगर—2 से अल्पना रानी, दादूपुर गोविंदपुर से अनिता देवी, धोबीघाट से चारू शर्मा, राजपुर से अलका, शाहपुर—2 से सोनिका सैनी हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *