हरिद्वार में 20 साल के लड़के बाइक चोर, 8 बाइक बरामद




नवीन चौहान.
हरिद्वार पुलिस के हत्थे एक बड़ी उपलब्धि लगी है। पुलिस ने तीन बाईक चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की आठ बाईक बरामद की गयी हैं। बरामद बाईकों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किया गया था।

गिरफ्तार आरोपियों में फिरोज ऊर्फ फैसल पुत्र तनवीर निवासी उमरपुर थाना बुढ़ाना, जिला मुज्जफरनगर यूपी, रोहित पुत्र आसेराम निवासी सीमल थाना सिवालाकलां जिला बिजनौर यूपी व नावेद पुत्र इकबाल निवासी पांवधोई ज्वालापुर हरिद्वार शामिल है। तीनों आरोपियों की उम्र 19 से 20 वर्ष की है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थाना प्रभारी दीपक कईत, उप निरीक्षक संजीव ममगई, उप निरीक्षक चरण सिंह, उप निरीक्षक विजय सैलानी, उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र, कां. निरंजन, दिनेश, दीपक डबराल, दीपक कुमार, अजय कुमार, रोदिश कुमार शामिल हैं।

हरिद्वार एसएसपी डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने जनपद पुलिस को अपराधियों की धरपकड़ करने व सख्त चैकिंग करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए उप निरीक्षक संजीव ममगई व उप निरीक्षक विजय सैलानी भट्टा तिराहे पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो बाईक सवार युवक पुलिस को देखकर बाईक घुमाकर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर बाईक सवारों को दबोच लिया। भागने का कारण पूछने पर दोनों युवक सकपका गए।

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम फिरोज व रोहित बताए। जब बाईक के कागज पूछे तो वह कोई कागज नहीं दिखा पाए। सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला की वह बाईक चोरी की है तथा सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गयी है। सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला की आरोपियों ने अन्य बाईकों को भी चोरी किया है। चोरी की गयी बाईक को मैकेनिक नावेद को बेच देते थे।

नावेद बाईक के पूर्जे निकालकर अलग-अलग ट्कड़़ों में कर देता है और जो पेैसे मिलते है। वह आपस में बांट लेते हैं। आरोपियों की निशानदेही पर बाईक मैकेनिक नावेद को भी गिरफ्ताार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *