शराब पीने और हुड़दंग मचाने के आरोप में 24 गिरफ्तार, होटल संचालक पर मुकदमा




योगेश शर्मा,
ज्वालापुर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुडदंग मचाने के आरोप में अलग अलग स्थानों से 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक होटल संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक विगत कुछ दिनों से ज्वालापुर क्षेत्र के होटल में शराब पीने पिलाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को क्षेत्र में इस प्रकार के होटलों जिनमें शराब पीने व पिलाने का कार्य किया जा रहा था उनके विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस क्रम में आज दिनांक 4/7/ 2022 को प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा टीम बनाकर स्वयं चेकिंग करते हुए होटल मालिकों व पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई कार्यवाही में 24 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई। वहीं चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा जब होटल बंटी चिकेन सेंटर के ऊपरी माले पर जाकर चेक किया तो वहां बार की शक्ल में लोग शराब पी रहे थे।

बताया गया कि 3 दिन पूर्व भी इस होटल को प्रभारी निरीक्षक द्वारा शराब न पिलाने की हिदायत भी दी थी। पुनरावृत्ति पाए जाने पर होटल संचालक सावेज पुत्र साजिद अली निवासी सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर को मौके से ही गिरफ्तार कर धारा 60/ 68 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी
2- चौकी प्रभारी रेल उप निरीक्षक प्रवीन रावत
3- चौकी प्रभारी बाजार उप निरी सुनील रमोला
4— उप निरीक्षक महिपाल सिंह
5- उप निरीक्षक इंद्रजीत राणा
6- कांस्टेबल हसलवीर
7- कांस्टेबल भरत
8- कांस्टेबल सतवीर
9- कांस्टेबल राजेश बिष्ट
10- कांस्टेबल अमित गौड
11— कॉस्टेबल रोहित
12— कॉन्स्टेबल वीरेंद्र चौहान
13— कॉन्स्टेबल नीतुल यादव
14— कॉस्टेबल मुकेश जोशी
15— कॉस्टेबल दीपक नेगी
16— कॉन्स्टेबल आलोक नेगी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *