लूट के मामले में फरार चल रहा शातिर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली




अनीश, मेरठ। थाना फलावदा पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से चोरी की एक बाइक और अवैध तमंचा कारतूस के साथ बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियों की धरपकड़ और गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी फलावदा अपनी टीम के साथ बहजादका मोड पर सघन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर आ रहे संदिग्ध को रूकने का इशारा किया लेकिन संदिग्ध बाइक सवार ने पुलिस को देखकर तमंचे से गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपनी ओर से फायरिंग की जिसमें एक संदिग्ध पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लेकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अनिल सैनी पुत्र विजय सैनी निवासी ग्राम सनौता थाना फलावदा बताया। उसके पास से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाईकिल बरामद हुई।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना फलावदा पर पंजीकृत मु0अ0स0 02/2024 धारा 392,411,307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फलावदा जनपद मेरठ व मु0अ0स0 4/2024 धारा 392,411, भादवि थाना फलावदा जनपद मेरठ पंजीकृत है। जिनमें अभियुक्त अनिल सैनी वांछित था। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 8510/- रूपये, 1 चोरी की मोटरसाइकिल, 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 8/2024 धारा 307,411,414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फलावदा जनपद मेरठ पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश कुमार काम्बोज, उ0नि0 दीपक जयसवाल, उ0नि0 उदयभान, का0 1394 रविन्द्र, का0 2968 सूरज थाना फलावदा शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *