दून के एक पत्रकार ने मुख्यमंत्री के नाम पर हरिद्वार में मांगी मुफ्त मिठाई




गगन नामदेव
देहरादून के एक कथित पत्रकार ने नामी अखबार का उत्तराखंड ब्यूरो चीफ बताते हुए मुख्यमंत्री और तमाम अधिकारियों को दीपावली पर देने के लिए मुफ्त 40 डिब्बे काजू कतली की डिमांड रख दी। पत्रकार की इस मांग पर दुकानदार की सकते में आ गया। दुकानदार ने उसके बच्चों के लिए मिठाई देने की पेशकश की। लेकिन नामी पत्रकार तो तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को फोन घनघनाने लगा। जिसके बाद दुकानदार ने कथित पत्रकार की वीडियो बनानी शुरू की तो वह नौ दो ग्यारह हो गया।
रविवार की सुबह देहरादून से प्रकाशित एक नामी अखबार का हवाला देते हुए एक कथित पत्रकार मिठाई स्वामी की दुकान पर आ धमका। पत्रकार ने कोट पैंट पहने हुई थी और आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ था। गले में एक नीले रंग की पट्टी का आईकार्ड डाला हुआ था। वह देहरादून के नामी पत्रकारों का नाम गिनाते हुए दुकानदार पर प्रभाव जमाने का प्रयास करने लगा। बीच—बीच में हरिद्वार सीएमओ और फूड विभाग के अधिकारियों से अच्छे संबंध होने का हवाला देते रहा। कथित पत्रकार ने दुकान स्वामी को मुख्यमंत्री और सचिवालय के तमाम अधिकारियों को दीपावली देने के लिए 40 डिब्बे काजू कतली मिठाई की मांग की। दुकानदार ने 40 डिब्बे मिठाई की कीमत करीब 32 हजार बताई। दुकानदार ने कहा कि 32 हजार तो मैंने इस सीजन में भी नहीं कमाए होंगे। आपके पत्रकार होने के सम्मान करते हुए एक मिठाई का डिब्बा बच्चों के लिए चाहिए मेरी तरह ले जाओ। पत्रकार तो दुकानदार को हेकड़ी दिखाने लगा। दुकानदार ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। जिसके बाद उक्त कथित पत्रकार ने अपनी थकी हुई मारूति आल्टो कार को लेकर रफूचक्कर हो गया। दुकानदार उक्त पत्रकार को भागते हुए देखते ही रह गया। बताते चले कि उक्त कथित पत्रकार ने देहरादून के जिन पत्रकारों के नाम गिनाए है। वह सभी बहुत ही प्रतिष्ठित और ईमानदार पत्रकार है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *