चोरी की पांच मोटर साइकिल समेत एक वाहन चोर गिरफ्तार




विजय सक्सेना.
सितारगंज पुलिस ने चोरी की 05 मोटरसाइकिल के साथ एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस इसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक श्रीपाल पुत्र स्व0 इन्द्रपाल निवासी ग्राम गोविन्दपुर कोतवाली सितारगंज ने अपनी स्पलेंटर बाइक चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 जगदीश तिवारी के सुपुर्द की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार अभियोग के त्वरित अनावरण व मो0सा0 की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा दिनांक 01.07.2022 को मुखबिर की सूचना पर चोरी गयी मोटरसाइकिल उपरोक्त को चीकाघाट 1 के पास सितारगंज में सत्यपाल उर्फ सत्या उर्फ शमित S/O रामअवध R/O गिधौर थाना पुल खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 23 वर्ष के कब्जे से बरामद किया गया।

मौके से सर्वेश कुमार S/O रीत राम R/O चनपुरा थाना विसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया अभियुक्त सत्यपाल उर्फ सत्या उपरोक्त से बरामद मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस बिना रजि० न० जिसका इंजन म्बर HA10AJKHFB2524 चेसिस नं० MBLHAW094KHE70043 चैक करने पर थाना हाजा मे पंजीकृत मु-FIRNO- 244/22 U/S 379 IPC से सम्बन्धित है।

सख्ती से पूछताल करने अभियुक्त सत्यपाल उपरोक्त ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त सर्वेश जो अभी मौके से गया है. मिलकर मो० सा० चुराते हैं, जिनमें से 01 मो० सा० हमने बरा थाना पुलभट्टा से चुराई थी जो प्लेटिना थी और दूसरी मो0सा0 स्प्लेण्डर प्रो० हमने बरेली से चुराई थी और तीसरी मो0सा0 प्लेटिना हमने नानकमत्ता से चुराई थी और चौथी मो0सा0 यामाहा हमने अमरिया से चुराई थी अभियुक्त के द्धारा चुराई हुई 04 अदद मोटरसाईकिलें बरामद कराई गयी।

बरामद मोटर साइकिल का विवरण:-

  1. स्प्लेण्डर प्रो ० बिना नम्बर चेसिस नं0 MBLHA10A3EHD38801 ई0नं0 HA10ELEHD72756 रंग काला स्लेटी
    2- प्लेटिना बिना नम्बर चेसिस नं0 MD2A18AZOLRG54507 इंजन नं० DZZRCG54157 रगं काला,
    3- यामाहा बिना रजि०नं० चेचिस नं0 07FSTS9009946 इंजन नं0 5859009946 रंग लाल ;
    4 प्लेटिना बिना नम्बर चेचिस नंम्बर MD2A18AZ9GR071032 इंजन नम्बर DZZRCG70672 रंग काला स्लेटी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *