आचार्य किशोरी दास वाजपेई के नाम पर डाक टिकट जारी करे सरकार




सोनी चौहान
देश के प्रख्यात व्याकरणाचार्य हिंदी पाणिनी आचार्य किशोरी दास वाजपेई की पुण्य तिथि प्रेस क्लब हरिद्वार की ओर से सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर केंद्र सरकार से किशोरी दास वाजपेई के नाम पर डाक टिकट जारी करने तथा हरिद्वार स्थित किसी एक विश्वविद्यालय में हिंदी शोध पीठ स्थापित करने की मांग की गई। प्रेस क्लब के सदस्यों ने रविवार की सुबह कनखल चौक स्थित आचार्य किशोरी दास वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जाने-माने व्याकरणाचार्य किशोरी दास वाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद प्रेस क्लब स्थित आचार्य किशोरी दास वाजपेई भवन के परिसर में स्थापित प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि आचार्य किशोरी दास वाजपेई हम सब के गौरव हैं। हमारा सौभाग्य है कि हमें इतने महान व्यक्तित्व की कर्म स्थली हरिद्वार में काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने केंद्र सरकार से वाजपेई के नाम पर डाक टिकट जारी करने और हिंदी शोध पीठ का गठन करने की मांग की। महामंत्री महेश पारीक के संचालन में हुई गोष्ठी में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष दीपक नौटियाल ने कहा कि आचार्य किशोरी दास वाजपई हिंदी व्याकरण के बड़े हस्ताक्षर थे। उन्होंने कभी भी हिंदी की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया। वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे ने बताया कि वाजपेई समकालीन साहित्यकारों को हिंदी की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए लगातार प्रेरित करते रहते थे। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अविक्षित रमन ने कहा कि वाजपेई जी के नाम पर डाक टिकट जारी करने की प्रेस क्लब की मांग पुरानी है। उन्होंने सुझाव दिया कि टिकट जारी कराने और हिंदी शोध पीठ की स्थापना कराने के लिए शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से मिले। नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकचंद भट्ट ने भी आचार्य किशोरी दास वाजपेई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष राजकुमार, राजेंद्र गोस्वामी, ठाकुर शैलेंद्र सिंह, काशीराम सैनी, सूर्यकांत बेलवाल, श्रवण झा, लव शर्मा, तनवीर अली, शिवांग अग्रवाल, संदीप शर्मा, कुलभूषण शर्मा, रामेश्वर गौड़, मनोज खन्ना, अमित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *