मॉस्क न पहनने पर साढ़े दस हजार से अधिक के खिलाफ कार्रवाई




नवीन चौहान
अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि लाॅकडाउन का उल्लंघन में प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 1954, मास्क न पहनने पर 10664, क्वारंटाइन का पालन न करने पर 594, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 211 व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकरण और चालान की कार्यवाही की गयी है। इसके साथ ही आबकारी एक्ट के अन्तर्गत 1243 अभियोगों में 1314 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एहतियातन अभी तक 589 पुलिसकर्मियों को क्वारन्टाइन किया गया, जिसमें से क्वारन्टाइन अवधी पूर्ण करने के पश्चात 472 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी पर आ गए हैं और 07 पुलिसकर्मी (2 हरिद्वार, 1 देहरादून, 2 चम्पावत, 1 पौड़ी गढ़वाल, 1 एसडीआरएफ) पाॅजीटिव पाये गए हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *