एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य तुषार गुप्ता के सुझावों को गोवा एयरपोर्ट पर किया जाएगा लागू




मेरठ। एयर पोर्ट एडवाइजरी कमेटी में मेरठ से मनोनीत सदस्य तुषार गुप्ता के चार सुझावों का संज्ञान लेते हुए उन्हें गोवा एयरपोर्ट पर लागू करने की बात कही है। इस संबंध में तुषार गुप्ता को भी पत्र लिखा गया है।

तुषार गुप्ता के मुताबिक एयरपोर्ट एडवाइजरी कमिटी गोवा (नागरिक उड्डयन मंत्रालय) भारत सरकार द्वारा मेरठ से मनोनीत सदस्य तुषार गुप्ता द्वारा गोवा हवाई अड्डे में आयोजित मीटिंग में बतौर सदस्य शामिल हुए थे। इस मीटिंग में उन्होंने गोवा एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये थे। जिसपर एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा उन सभी बिंधुओं को संज्ञान में लेते हुए उन्हें जल्द ही लागू करने की बात कही है। इस संबंध में उन्होंने तुषार गुप्ता को पत्र द्वारा इसकी जानकारी भी दी है।

तुषार गुप्ता ने जो चार सुझाव दिये थे उनमें ये बिन्दु थे शामिल—
1:-एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
2:- गोवा एयरपोर्ट के अंदर आने जाने वाले यात्रियों के लिए रात की फ्लाइट वाल के लिए स्लीपिंग चेयर्स की व्यवस्था कि जानी चाहिए ।
3:- एयरपोर्ट के बाहर kiosk मशीन लगायी जाये जिससे यात्री अपना बोर्डिंग पास प्रिंट निकाल ले।
4:- एयरपोर्ट पर money exchange काउंटर की व्यवस्था कि जाये गोवा एयरपोर्ट पर foreignor का आवागमन सबसे ज़्यादा होता है ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *