अंकित की हुई दीपा, शायरा ने थामा आमिर का हाथ, 267 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे




अनुज सिंह (नेक)
मेरठ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आज जनपद में चार स्थानों पर खुशनुमा माहौल में बडे बर्जुगों व माननीयो के आशीर्वाद के साथ 267 जोडो का विवाह संपन्न कराया गया।

संस्कृति रिसोर्ट, निकट रोहटा फ्लाई ओवर में 116 जोडों का विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विधायक किठौर सत्यवीर त्यागी ने नवविवाहित जोडों को आशीर्वाद दिया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सभी नवविवाहित जोडो को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने नवविवाहित जोडों को आशीर्वाद देते हुये उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब लोगों के लिए पिता व अभिभावक की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में गरीबी बहुत मात्रा में कम हुयी है। देश व प्रदेश के आंकडे साबित करते है।

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछडे व गरीब लोगों के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेको कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका सीधा लाभ पात्रो तक पहुंच रहा है व अनेको लोग इससे लाभान्वित भी हुये है। उन्होंने कहा कि आर्थिक व विकास की दृष्टि से सबसे पीछे खडे व्यक्ति का अंत्योदय करना सरकार का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा व स्वास्थ्य व वृद्धावस्था तक की विभिन्न योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 51 हजार सामूहिक विवाह संपन्न कराये जा रहे है यह मुख्यमंत्री जी का आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब तबके के लिए उनकी सोच व विजन को दर्शाता है। उन्होने सभी नवविवाहित जोडो को अपना आशीष दिया।

विधायक किठौर सत्यवीर त्यागी ने सभी नवविवाहित जोडो को उनके सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है तथा विभिन्न योजनाओ का लाभ हर वर्ग के व्यक्ति तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री जी का एक अनुपम उपहार आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब तबके के लिए है, जिसमें गरीब परिवार की कन्याओ की शादी धूमधाम से करायी जाती है व उन्हे गृहस्थी का सामान, आर्थिक सहायता आदि दी जाती है।

उप जिलाधिकारी सदर संदीप भागिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत एक जोडे के विवाह पर कुल रू0 51 हजार सरकार द्वार व्यय किये जाते है जिसमें रू0 35 हजार लडकी (विवाहिता) के बैंक खाते में अंतरित किये जाते है रू0 10 हजार का गृहस्थी का सामान दिया जाता है तथा रू0 06 हजार आयोजन पर खर्च होते है। उन्होंने बताया कि गृहस्थी के सामान में 16 चीजें होती है जिसमें बनारसी साडी, सूट, घडी, मोबाइल, डिनर सैट, पायल आदि है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी मौ0 मुश्ताक ने बताया कि जनपद में आज चार स्थानो पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 267 जोडो को विवाह संपन्न हुआ जिसमें 115 मुस्लिम, 57 अन्य पिछडा वर्ग, 84 अनुसूचित जाति व 11 सामान्य वर्ग के है। उन्होने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम अंतर्गत संस्कृति रिसोर्ट, निकट रोहटा फ्लाई ओवर, एन0एच-58, दिल्ली हरिद्वार बाईपास में 116 जोडो का, मुकुट महल गैस्ट हाउस, निकट सैंट चाल्र्स इंटर कालेज, सलावा रोड सरधना में 45 जोडो को, जे0के0 फार्म हाउस मसंद अरनावली, बड़ौत रोड़ दिलावर रोहटा में 39 जोडो का तथा त्यागी फार्म हाउस, मवाना रोड़, गणेशपुर में 67 जोडो का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया है।

उन्होने बताया कि संस्कृति रिजार्ट में 116 जोडो में अल्पसंख्यक वर्ग के 78, अन्य पिछडा वर्ग के 13, अनुसूचित जाति वर्ग के 23 व सामान्य वर्ग के 02 जोडे है। मुकुट महल गैस्ट हाउस सरधना में 45 जोडो में अल्पसंख्यक वर्ग के 12, अन्य पिछडा वर्ग के 14, अनुसूचित जाति वर्ग के 19 जोडे है। जे0के0 फार्म हाउस रोहटा में 39 जोडो में अल्पसंख्यक वर्ग के 05, अन्य पिछडा वर्ग के 15, अनुसूचित जाति वर्ग के 16 व सामान्य वर्ग के 03 जोडे है। त्यागी फार्म हाउस गणेशपुर में 67 जोडो में अल्पसंख्यक वर्ग के 20, अन्य पिछडा वर्ग के 15, अनुसूचित जाति वर्ग के 26 व सामान्य वर्ग के 06 जोडे है।

इससे पूर्व संस्कृति रिजार्ट आगमन पर सांसद व विधायक का बुके देकर स्वागत किया गया व उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं सरधना में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सरधना संगीत सोम ने नवविवाहित जोडो को आशीर्वाद दिया। सभी जोडो का विवाह धार्मिक रीति-रिवाज व मान्यताओ के अनुसार संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर संदीप भागिया, हर्ष गोयल, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व नवविवाहित जोडे व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *