नवीन चौहान.
बसपा सांसद मलूक नागर ने आज बिजनौर में बसपा को बड़ा झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया और आरएलडी का दामन थाम लिया। मलूक नागर ने अपना इस्तीफा मायावती को भेजा है। जबकि जयंत चौधरी की मौजूदगी में आरएलडी की दिल्ली में सदस्यता ग्रहण की.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को यह बड़ा झटका माना जा रहा है। मलूक नागर गुरुवार को जयंत चौधरी के आवास पर पहंचे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बताया जा रहा है कि मलूक नागर ने बिजनौर से फिर टिकट की दावेदारी जतायी थी लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिया गया था। पिछले काफी समय से वह पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे थे। समर्थकों का कहना है कि वह मलूक नागर के साथ हैं। उन्होंने जो भी निर्णय लिया है सोच समझकर ही लिया होगा।