नवीन चौहान.
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ हर की पौड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां गंगा उन्हें इस लायक बनाए कि वो देश की सेवा कर सके।

मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माँ माया देवी मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की। यहां संतों ने उनका स्वागत किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मां माया देवी की पूजा अर्चना के अलावा भैरव मंदिर में भी पूजा की।
त्रिवेंद्र सिंह ने पंतजलि पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की। उसके पास दक्ष प्रजापति मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना कर संतों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।