भाजपा ने गरीब कल्याण योजना दिवस मनाया, कार्ड धारकों को किया मुफ्त अनाज वितरण




नवीन चौहान.
केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में एक अहम फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि सितंबर तक बढ़ा दी है।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी स्थापना दिवस से प्रारंभ हुई पखवाड़े की श्रंखला में आज गरीब कल्याण योजना दिवस मनाया गया। इसके तहत चोलापुर स्थित सस्ते गल्ले की राशन की दुकान में भाजपा जिला महामंत्री और थोक केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार के सभापति विकास तिवारी द्वारा राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज का वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 31 मार्च 2022 को खत्म होने वाली थी जिसे सरकार ने अलगे 6 महीने के लिए बढ़ दिया है। अब इस योजना के लाभार्थियों को 30 सितंबर 2022 तक यह सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि आजाद भारत के बाद देश की पहली ऐसी योजना है, जिससे 80 करोड़ जनता सीधे-सीधे लाभान्वित हो रही है। कोरोना कार्यकाल में इस योजना का जितना लाभ आम जनता को और गरीबों को मिला है।

देश की जनता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को अपना धन्यवाद ज्ञापित करती है। आज हरिद्वार जनपद के रुड़की लक्सर एवं कई स्थानों पर इस प्रकार का मुफ्त राशन वितरण भाजपा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

ज्वालापुर में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में भाजपा नेता संजीव त्यागी, कमल शर्मा, वीरेंद्र त्यागी, मोहित कुमार, मनोहर सिंह आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *