मेरठ।
भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा और राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर ने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मटौर गांव स्थित प्राचीन सिद्धपीठ झारखंडेश्वर महोदव मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की गई।

पूजा अर्चना के बाद दौराला स्थित भूमि विकास बैंक चेयरमैन हरेंद्र चौधरी के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नई दिल्ली में ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना का शुभारंभ, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन और ‘यशोभूमि’ को राष्ट्र को समर्पित कार्यक्रम को टीवी पर लाइव देखा गया।

इस दौरानओबीसी मोर्चा द्वारा दौराला में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली को जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा, राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर, सहकारी बैंक के अध्यक्ष विमल शर्मा, सिवाल खास से पूर्व प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा हरबीर पाल, क्षेत्रीय मंत्री इंद्रपाल बजरंगी, जिला महामंत्री अंकुर मुखिया, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा आयुष चपराना, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा मनिंदर विहान भराला, विपिन चौहान, ललित चौहान, हितेश पाल, मुदित शर्मा, राहुल चौहान, रवि, गौतम, सचिन विहान, मनोज, नवनीत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
