राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर भाजपा ने चिकित्सकों को किया सम्मानित




नवीन चौहान
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान चिकित्सकों को अंग वस्त्र, फूल माला पहनाकर एवं लेमन तुलसी के पौधे वितरण करते हुए मिष्ठान और फल खिलाकर सम्मान किया गया।
पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर सीएमओ डॉक्टर एसके झा, एसीएमओ डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर हनुमंत शाक्य, सीएमएस डॉ राजेश गुप्ता, डॉक्टर पंकज जैन, डॉक्टर संजय कंसल, डॉक्टर मनीष दत्ता एवं मेला बेस हॉस्पिटल सीएमएस एस के सोनी, बर्फानी कोविड हॉस्पिटल के डॉक्टर खगेंद्र, डॉक्टर कोमल सहरावत का सम्मान किया गया।
सम्मान करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जिस प्रकार डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने पूरी तन्मयता के अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों का सिर्फ इलाज ही नहीं किया है अपितु एक नया जीवन दिया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इसकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं एवं कोरोना महामारी में दी गई चिकित्सकीय सलाह के अनुसार पालन कर हम इस बीमारी पर काफी हद तक काबू पा सके हैं। हम सभी कार्यकर्ता सभी चिकित्सकों को आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर नमन करते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने सभी चिकित्सकों की ओर से कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया एवं बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस हर वर्ष 1 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन मनाने का मुख्य उद्देश्य सभी डॉक्टरों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जाना है। भारत सरकार ने सबसे पहले नेशनल डॉक्टर्स डे साल 1991 में मनाया था। 1 जुलाई को देश के महान चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र राय का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है, यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है। इस समय कोरोनावायरस से बचाव में डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए हैं। पूरे देश में उन्होंने एक टीम की तरह काम किया है उन्होंने सभी को अपील करते हुए कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए।
स्वागत करने वालों में जिला मंत्री आशु चौधरी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली, पार्षद लोकेश पाल, पार्षद मनोज परआलिया, अल्पसंख्यक मोर्चा के राव जमीर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बिंदर पाल, अमित वालिया, सचिन चौहान, राकेश पाल आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *