फर्जी एसओजी कर्मी बनकर पीड़ित से ठगे पैसे, दो गिरफ्तार




नवीन चौहान.
रुद्रपुर पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने 50 हजार रूपए बरामद किये हैं। आरोप है कि अभियुक्तों ने फर्जी एसओजी कर्मी बनकर पीड़ित से पैसे ठगे थे।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 12.09.2023 को वादी ने तहरीर दी कि एक व्यक्ति जिसका नाम मोसिन पुत्र नन्हे खान निवासी भैसिया ज्वालापुर थाना भैसिया जिला रामपुर जिसको स्मैक एन०डी०पी०एस के मामले में एसओजी पुलिसकर्मी रूद्रपुर ने पकड़ लिया था जिसने वादी के भान्जा अलमास पुत्र असलम खान निवासी अली नगर कोटा थाना बिलासपुर जिला रामपुर का धारा 29 एन०डी०पी०एक्ट के मामले में नाम दिया था।

जिसके बाद एक व्यक्ति जिसका नाम गुफरान जोकि अपने आप को रूद्रपुर एस०ओ०जी० का विवेचक अधीकारी आसिफ हुसैन बता रहा था जसने कहा कि अगर बचना चाहते हो तो मुझसे आकर मिलो वरना अलमास के साथ साथ घर के महिलाओ को भी जेल भेज दूंगा हमें धमकी दी हम काफी डर गये जिसके बाद गुफरान ने अपने साथी अलीम को वादी के भान्जे के घर पर भेजा उक्त अलीम के साथ वादी भी आया था। जिसने गुफरान से मिलवाया उक्त गुफरान ने 3 लाख की मांग करने लगा जिसने कहा कि में अलमास का नाम निकाल दूंगा व हमसे 2 लाख 20 हजार रूपये डरा धमकाकर ले लिऐ किन्तु हमें बाद में पता लगा कि उक्त गुफरान जोकि अपने आप को एस0ओ0जी विवेचक अधीकारी आसिफ हुसैन बता रहा था ने हमसे पुलिस की धमकी देकर 2 लाख 20 हजार रूपये हडप लिऐ है l

जब हमे सही बात पता चली तो हमने अलीम व गुफरान से अपने पैसे वापस मागे तो अलीम और गुफरान हमें धमकी दी की जान से मार देंगे य झूठे मुकदमा लगाकर पूरे परिवार को जेल भेजवा देगें मेरी पुलिस में काफी उपर तक पकड़ है। उक्त तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO.527/2023 धारा 384/420/506 IPC बनाम गुफरान व अलीम निवासीगण दरऊ किच्छा उधमसिहनगर पजीकृत किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेत्तृव में टीम का गठन किया गया व दिनाक 13.09.2023 को अभियुक्त गुफरान अली पुत्र रियाजुन अली निवासी भूतबंगला रुद्रपुर उधमसिहनगर व अभियुक्त अलीम बेग पुत्र सलीन बेग को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गुफरान अली द्वारा 26500 रुपये बरामद हुये तथा अभियुक्त अलीम बेग से 22500 बरामद हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *