Fraud: पैसे डबल करने का लालच देकर पैसे ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार




नवीन चौहान.
ऊधम सिंह नगर पुलिस ने पैसा डबल करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त 3 मोबाईल बरामद किये हैं। एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी ने गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2,000 रुपए का नकद ईनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस के मुताबिक इन्द्रसेन वर्मा पुत्र राम लाखन वर्मा निवासी जिला सीतापुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उससे जिशान नाम के व्यक्ति ने पैसा डबल कराकर देने के नाम पर पैसों की ठगी की है। आरोपी ने उसे लालच दिया था कि यदि वह गरम कंबल बेचने के काम में 500 रूपये लगाएगा तो उसे विकास उर्फ लियाकत 1000 रूपये वापस देगा। जिशान हमें रुद्रपुर में पप्पू ढाबे में लेकर गया वहां पर वह अपने साथी विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टु के आने का इन्तजार करने लगा उसने बताया कि मेरा साथी अभी पैसे लेकर आ रहा है। वहां पर हम सब ने दुगुने रुपये मिलने के लालच में आकर अपने साथ आये अंकित, शिवम् के साथ मिलकर दो लाख (2,00,000) रुपये इकट्ठे किये जिसमें मेरे 50 हजार व हमजा के 50 हजार रुपये थे बाकी रुपये उन लोगों के थे।

पीड़ित ने बताया कि जब हम पैसों से भरा बैग लेकर चलने लगे तब एक स्कूटी पर दो व्यक्ति आए जो खुद को पुलिस वाला बता रहे थे। इन दोनों ने हमें धमकी देकर पैसों से भरा बैग ले लिया और वहां से फरार हो गए। पीड़ित की तहीरर पर मुकदमा F.I.R NO 676-2023 धारा 356/420 भादवि तफ्तीशी पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अभियुक्तगण विरेन्द्र पुत्र जीत सिह निवासी ग्राम बिन्दुखेडा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिहनगर उम्र 32 वर्ष, जीशान अहमद पुत्र शमीम अहमद निवासी ग्राम इटारी थाना तालगांव सीतापुर उ0प्रदेश उम्र 20 वर्ष और छिन्दर पुत्र भजन सिह निवासी ग्राम धौरा ढाम नजीमाबाद थाना किच्छा जिला ऊधमसिह नगर उम्र 34 वर्ष को लम्बाखेडा मोड काशीपुर रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया।

अभियुक्तगणों के कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित कुल 1,50,000 रुपये व घटना से सम्बन्धित 03 अदद मोबाईल फोन बरामद किये गये। अभियुक्तगणों से घटना के सम्बन्ध में पूछने पर बताया हम तीनों जीशान अहमद, छिन्दर, वीरेन्द्र ने अपने अन्य साथी लियाकत उर्फ पिन्टु निवासी ढोरा डाम किच्छा थाना किच्छा जिला ऊधमसिहनगर व सुरेन्द्र पुत्र प्रीतम सिह निवासी ग्राम बिन्दुखेडा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर के साथ मिलकर लोगों को पैसे दुगने करने का लालच देकर ठगी करने का प्लान बनाया था।

फरार अभियुक्तगणो का विवरण-
1-सुरेन्द्र पुत्र प्रीतम सिह निवासी ग्राम बिन्दुखेडा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिहनगर
2- विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टु निवासी ढोरा डाम किच्छा थाना किच्छा जिला ऊधमसिहनगर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *